29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुछ उधेड़बुन में, कुछ गंगटोक के लिए तैयार

भागलपुर : पार्षदों के गंगटोक जाने के मुद्दे पर पार्षदों में ही बयानबाजी शुरू हो गयी है. कुछ पार्षद गंगटोक जाने के मूड में हैं और कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. गंगटोक जाने के मुद्दे पर पार्षदों के दो धड़े में बंटने की खबर शुक्रवार को प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद […]

भागलपुर : पार्षदों के गंगटोक जाने के मुद्दे पर पार्षदों में ही बयानबाजी शुरू हो गयी है. कुछ पार्षद गंगटोक जाने के मूड में हैं और कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. गंगटोक जाने के मुद्दे पर पार्षदों के दो धड़े में बंटने की खबर शुक्रवार को प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद कई पार्षदों की बेचैनी बढ़ गयी. शुक्रवार को मेयर कक्ष में बैठे कई पार्षदों और पार्षद पतियों के चेहरे पर बेचैनी साफ दिख रही थी. वे इस उधेड़बुन में दिखे कि आखिर क्या रास्ता अपनायें. वहीं कई पार्षदों ने गंगटोक जाने की तैयारी शुरू कर दी है.

मेयर द्वारा गठित पार्षदों की चार सदस्यीय टीम के तीन सदस्य पूरी तैयारी में है. इनके अलावा कुछ अन्य पार्षद भी जाने की तैयारी कर रहे हैं. शुक्रवार को मेयर कार्यालय आये पार्षद पति मो सोइन अंसारी, मो महबूब आलम सहित कई और पार्षदों ने कहा कि अभी इस बारे में कुछ नहीं बोल सकते हैं. जाने या नहीं जाने पर कोई निर्णय नहीं लिया है. कई पार्षद ने तो कुछ भी बोलने से मना किया और कहा कि अभी मैं कुछ नहीं बोल सकता. अभी चुनाव का समय है और मुझे चुनाव जीतना है. जनता के प्यार और स्नेह से जीतता आ रहा हूं, जनता के विश्वास को नहीं तोड़ सकता हूं.
पार्षद और कमेटी के सदस्य पार्षद नील कमल राय, मो मेराज सहित पार्षद सदानंद चौरसिया, रामाशीष मंडल ने कहा कि वार्ड में विकास कार्य हो ही रहा है. गंगटोक भ्रमण के बाद कुछ सीखने का ही मौका मिलेगा. गंगटोक जाने का जो प्लान है उस प्लान के अनुसार ही हम तैयारी कर रहे हैं. जल्दी की तिथि तय कर ली जायेगी. वहीं जो पार्षद चुनावी मैदान से इस बार दूर रहेंगे वो गंगटोक जाने के लिए के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें