किराना कारोबारियों की मानें, तो दलहन, तेलहन व गेहूं उत्पादक क्षेत्रों में आशा से अधिक उत्पादन की उम्मीद है. इसे लेकर जमाखोरों के हाथ-पैर फूलने लगे हैं. इसे देखते हुए नयी फसल आने से पहले ही बाजार में अपनी माल को उतारना शुरू कर दिया. इससे दाल, तेल व आटा का भाव घटने लगा है. एक से डेढ़ माह में 40 से 50 रुपये किलो तक चना दाल के भाव में गिरावट हुई.
वहीं अरहर, मूंग व मसूर के भाव में गिरावट भी कम नहीं हुई. एक सप्ताह में इसके साथ-साथ तेल व आटा के भाव भी गिरे. किराना दुकानदार विक्रम कानोडिया ने बताया कि देश के दूसरे प्रदेशों की मंडियों में नयी फसल आने की सूचना के साथ ही जमाखोरों ने अपने स्टॉक बाजार में उतार दिये. शीघ्र ही और दाम घटने की संभावना है.
देश के कई हिस्सों की मंडी में रबी की नयी फसल आने को तैयार है, इसे लेकर जमाखाेरों में भय दिखने लगा. इससे दाल, आटा व तेल के भाव घट गये हैं.
भागलपुर : किराना कारोबारियों की मानें, तो दलहन, तेलहन व गेहूं उत्पादक क्षेत्रों में आशा से अधिक उत्पादन की उम्मीद है. इसे लेकर जमाखोरों के हाथ-पैर फूलने लगे हैं. इसे देखते हुए नयी फसल आने से पहले ही बाजार में अपनी माल को उतारना शुरू कर दिया. इससे दाल, तेल व आटा का भाव घटने लगा है.
एक से डेढ़ माह में 40 से 50 रुपये किलो तक चना दाल के भाव में गिरावट हुई. वहीं अरहर, मूंग व मसूर के भाव में गिरावट भी कम नहीं हुई. एक सप्ताह में इसके साथ-साथ तेल व आटा के भाव भी गिरे. किराना दुकानदार विक्रम कानोडिया ने बताया कि देश के दूसरे प्रदेशों की मंडियों में नयी फसल आने की सूचना के साथ ही जमाखोरों ने अपने स्टॉक बाजार में उतार दिये. शीघ्र ही और दाम घटने की संभावना है.
चीनी पर महंगाई की मार, मिठास घटी
खाद्यान्न एक सप्ताह पहले वर्तमान भाव
चना दाल 95 रुपये किलो 82 रुपये किलो
अरहर दाल 85 रुपये किलो 73 रुपये किलो
मूंग दाल 70रुपये किलो 65 रुपये किलो
मसूर दाल 70 रुपये किलो 65 रुपये किलो
तेल 105 रुपये लीटर 100 रुपये लीटर
रिफाइन 85-90रुपये लीटर 85-90 रुपये लीटर
चीनी 40 रुपये किलो 43 रुपये किलो
आटा 28 रुपये किलो 26 रुपये किलो
नोट:- सभी के भाव खुदरा किराना दुकान के