निरीक्षण . आज आयेंगी टेक्सटाइल सचिव, रेशम भवन के बजट व जगह पर चर्चा
Advertisement
बुनकरों की योजनाओं की करेंगी समीक्षा
निरीक्षण . आज आयेंगी टेक्सटाइल सचिव, रेशम भवन के बजट व जगह पर चर्चा विकास आयुक्त भी होंगे साथ , होगी प्रमंडल स्तरीय समीक्षा भागलपुर : केंद्रीय स्तर पर भागलपुर व बांका में बुनकरों को लेकर चल रही योजनाओं के बारे में शनिवार को वस्त्र मंत्रालय की टेक्सटाइल सचिव रश्मि वर्मा व विकास आयुक्त आलोक […]
विकास आयुक्त भी होंगे साथ , होगी प्रमंडल स्तरीय समीक्षा
भागलपुर : केंद्रीय स्तर पर भागलपुर व बांका में बुनकरों को लेकर चल रही योजनाओं के बारे में शनिवार को वस्त्र मंत्रालय की टेक्सटाइल सचिव रश्मि वर्मा व विकास आयुक्त आलोक कुमार के साथ पदाधिकारियों की अहम समीक्षा बैठक होगी. इसमें दोनों जिलों में सिल्क उद्योग सहित बुनकर विकास के काम आदि पर बड़ी बैठक होगी. इस दौरान योजना की राह में आनेवाली समस्या को भी बैठक में रखा जायेगा. केंद्र व राज्य से जुड़े स्थानीय विभागों ने एजेंडा तैयार कर लिया है. प्रमंडलीय आयुक्त के माध्यम से इन एजेंडे को रखा जायेगा. प्रमंडलीय आयुक्त सभागार में दोपहर 12.30 बजे होनेवाली बैठक में उद्योग विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ भी रहेंगे. उद्योग विभाग के प्रधान सचिव के साथ जीरोमाइल में प्रस्तावित रेशम भवन के निर्माण पर बजट देने पर विमर्श होगा.
केंद्र सरकार की टेक्सटाइल सेक्रेटरी रश्मि वर्मा व कमिश्नर आलोक कुमार के आगमन को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों से लेकर संबंधित विभाग बुनकर सेवा केंद्र, पावरलूम सर्विस सेंटर व सेंट्रल सिल्क बोर्ड के पदाधिकारी तैयारी में देर रात तक जुटे रहे. अपनी-अपनी योजना की फाइल तैयार करने को लेकर एड़ी-चोटी एक कर रहे थे, ताकि किसी तरह की त्रुटि टेक्सटाइल सेक्रेटरी व कमिश्नर के सामने नहीं दिख जाये.
मेगा हैंडलूम कलस्टर योजना की प्रगति की होगी समीक्षा : केंद्र सरकार की ओर से भागलपुर में प्रस्तावित मेगा हैंडलूम कलस्टर योजना का जो काम चल रहा है, उसकी प्रगति कहां तक पहुंची, क्या-क्या धरातल पर उतरा. कोई परेशानी तो नहीं आ रही है. जैसी बातों को लेकर समीक्षा होगी.
आज डिजाइन स्टूडियो का होगा उद्घाटन: वहीं बुनकर सेवा केंद्र के पदाधिकारी हीरा लाल बताते हैं कि बुनकर सेवा केंद्र की ओर से शनिवार को दोपहर दो बजे पंखा टोली स्थित मोइद्दीनपुर में तैयार डिजाइन स्टूडियो का उद्घाटन टेक्सटाइल सेक्रेटरी रश्मि वर्मा एवं टेक्सटाइल कमिश्नर आलोक कुमार करेंगे. इसी दौरान हस्तकरघा के बुनकरों द्वारा तैयार कपड़े की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. इस प्रदर्शनी का भी निरीक्षण दोनों पदाधिकारी करेंगे. इसी क्रम में वे पावरलूम सर्विस सेंटर की योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे. सेंट्रल सिल्क बोर्ड की ओर से बुनकरों के बीच रिलिंग मशीन का वितरण किया जायेगा. इधर जिला उद्योग केंद्र के जीएम एनके झा ने कहा कि टेक्सटाइल सेक्रेटरी के आने काे लेकर तैयारी में सहयोग कर रहे हैं.
यह है टेक्सटाइल सचिव का कार्यक्रम
दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे: प्रमंडलीय आयुक्त सभागार में भागलपुर व बांका अधिकारियों की बैठक.
दोपहर 2.15 बजे से तीन बजे: पंखाटोली में भागलपुर रीजनल वेबर्स कॉपरेटिव यूनियन परिसर में कार्यक्रम. डिजाइन स्टूडियो व प्रोडक्ट डेवलपमेंट कार्यक्रम का उद्घाटन. मंजूषा कलाकार से मुलाकात व कला प्रदर्शनी का अवलोकन.
दोपहर 3.43 बजे से पांच बजे: दरियापुर में संयुक्त सुविधा केंद्र (सीएफसी) का निरीक्षण.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement