टला हादसा. ट्रक ने गर्भवती महिला को ठोकर मारी, घायल अवस्था में अस्पताल में भरती
Advertisement
जीरोमाइल चौक पर लोगों का हंगामा
टला हादसा. ट्रक ने गर्भवती महिला को ठोकर मारी, घायल अवस्था में अस्पताल में भरती एलआइसी बिल्डिंग के सामने रहनेवाली ज्योति कुमारी अपनी पड़ोसी विजेता के साथ जीरोमाइल चौक पर काम से गयी थी सबौर की तरफ जानेवाले ट्रक को हाथ देने के बाद भी चालक ने वाहन को आगे बढ़ा दिया, ज्योति को ठोकर […]
एलआइसी बिल्डिंग के सामने रहनेवाली ज्योति कुमारी अपनी पड़ोसी विजेता के साथ जीरोमाइल चौक पर काम से गयी थी
सबौर की तरफ जानेवाले ट्रक को हाथ देने के बाद भी चालक ने वाहन को आगे बढ़ा दिया, ज्योति को ठोकर लगी वह गिर पड़ी
ट्रक चालक के पकड़े जाने और ट्रक के जब्त होने के बाद रोड से हटे लोग
भागलपुर : जीरोमाइल चौक पर गुरुवार को दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे ट्रक की ठोकर से गर्भवती महिला के घायल होने के बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर दिया. एलआइसी बिल्डिंग के पास रहने वाली छह महीने की गर्भवती ज्योति कुमारी को ठोकर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला. ट्रक के भाग निकलने से ही लोग आक्रोशित थे. जीरोमाइल पुलिस ने हंगामा करने और रोड जाम करने वालों को समझाया और सबौर में ट्रक के पकड़े जाने की सूचना दी. उसके बाद लोग रोड से हटने को तैयार हुए. घायल महिला को इलाज के लिए मायागंज स्थित अस्पताल भेजा गया है. महिला के दाेनों पैर में चोट आयी है.
ज्योति कुमारी के साथ जीरोमाइल चौक जानेवाली उसकी पड़ोसी विजेता कुमारी ने बताया कि वे दोनों पैदल जा रही थीं. तभी सबौर की तरफ जानेवाला ट्रक उनके सामने आ गया. विजेता ने बताया कि उसने हाथ दिखा कर ट्रक चालक को रुकने का इशारा किया पर वह नहीं रुका. विजेता ने बताया कि ट्रक के धक्के से वह दूर जा गिरी. ज्योति को ठोकर मारते हुए ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग निकला. विजेता का कहना है कि वहां पास में काफी लोग थे पर कोई मदद के लिए आगे नहीं आया. उसने और सूचना मिलने पर वहां पहुंचे दोनों के रिश्तेदारों ने घायल महिला को इलाज के लिए मायागंज पहुंचाया. घायल ज्योति का पति सहजानंद पोद्दार किराना व्यवसायी है. ज्योति के परिजनों को इस बात का डर है कि उसके पेट में पल रहे बच्चे को इस दुर्घटना से कोई नुकसान न पहुंचा हो. हालांकि चोट सिर्फ पैर में ही है इसलिए अन्य तरह के खतरे का भय नहीं बताया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement