खरीक : खरीक प्रखंड मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क निर्माण, वृद्धा पेंशन, शौचालय में रिश्वतखोरी, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत तेरह सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को भाजपा के पूर्व विधायक ई कुमार शैलेंद्र के नेतृत्व में धरना दिया .धरनाको संबोधित करते हुए ई. कुमार शैलेंद्र ने कहा कि भाजपा जनता से जुड़े तमाम मुद्दों को लेकर संघर्ष करने के लिए संकल्पित है. कोसी-गंगा नदी के तटीय गांव में लगातार हो रहे कटाव से गांव उजड़ रहे हैं और लोग बेघर हो रहे हैं. वृद्धा पेंशन में धांधली हो रही है. वृद्धों को पेंशन नहीं मिल रहा है. शौचालय निर्माण में रिश्वतखोरी चरम पर है .प्रधानमंत्री आवास
योजना की दूसरी किस्त का भुगतान नहीं होने से लाभुक परेशान है. ढोढिया संपर्क पथ कई साल से जर्जर होने से आम लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. निर्माणाधीन सड़क का अविलंब निर्माण किया जाये. स्कूलों में शिक्षकों की घोर कमी कमी है. सरकार हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें अन्यथा हम लोग चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे . पूर्व विधायक के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. मौके पर चंदन यादव ,मेहता सच्चिदानंद ,नवीन कुमार उर्फ चुन्नू, जीवन राय, चंद्रशेखर सिंह, मोहम्मद आबिद,राजेश,ब्रजेश, राजा यादव रंजीत कुमार ,नरेश आदि भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.