Advertisement
जेएलएनएमसीएच तक पहुंची व्यापम घोटाले की आंच
भागलपुर: मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की आंच की तपिश जवाहर लाल नेहरू कॉलेज में अब महसूस की जा रही है. मामले की जांच कर रही सीबीआइ ने जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज समेत बिहार के सभी छह मेडिकल कॉलेजों को 100 से अधिक मेडिकल छात्रों की सूची व उनका फोटोग्राफ […]
भागलपुर: मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की आंच की तपिश जवाहर लाल नेहरू कॉलेज में अब महसूस की जा रही है. मामले की जांच कर रही सीबीआइ ने जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज समेत बिहार के सभी छह मेडिकल कॉलेजों को 100 से अधिक मेडिकल छात्रों की सूची व उनका फोटोग्राफ भेजकर वेरीफिकेशन करने को कहा है. सूची में दिये गये नामों की कॉलेज प्रशासन जांच कराने में जुट चुका है.
सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है 634 एमबीबीएस छात्रों का नामांकन. गौरतलब हो कि व्यापमं घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को फैसला देते हुये सामूहिक नकल कर एमबीबीएस में दाखिला पाने वाले 634 छात्रों का नामांकन रद्द कर दिया है. कोर्ट के इस फैंसले के बाद इन छात्रों की डिग्री अमान्य हो जायेगी. इन छात्रों ने वर्ष 2008 से 2012 के बीच मध्यप्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लिया था. बताया जाता है कि सीबीआई ने जो सूची भेजी है, उसमें जेएलएनएमसीएच के भी कुछ छात्रों का नाम शामिल है. इसके कारण कोर्ट के फैंसला के बाद जेएलएनएमसीएच में भी हड़कंप मच गया है.
व्यापमं घोटाले में जेएलएनएमसी का एक स्टूडेंट भी. सूत्रों की माने तो व्यापमं घोटाले से जेएलएनएमसी का स्टूडेंट का नाम जुड़ा है. जिसे पूछताछ करने के लिए सीबीआइ ने कुछ दिन पहले भोपाल बुलाया भी था. साथ ही सीबीआइ ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह को निर्देश दिया था कि संबंधित स्टूडेंट का सभी रिकार्ड अपने पास सुरक्षित रखें. उसे किसी भी सूरत में किसी को न दें. अगर इस छात्र की संलिप्तता सिद्ध पायी जाती है तो उसकी न केवल डिग्री रद्द होगी बल्कि उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी होगी. सूत्रों की माने तो सीबीआई से छात्रों की सूची व फोटोग्राफी मिलने के बाद जेएलएनएमसीएच के नोटिस बोर्ड पर सभी का नाम-डिटेल की सूची चस्पा कर दी गयी है. साथ ही जांच कमेटी गठित कर दी है. बहुत आशंका है कि इस घोटाले में कुछ और नये नाम आ सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement