29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सप्ताह भर के अंदर दिल्ली पुलिस कोर्ट में चार्जशीट करेगी दाखिल

भागलपुर : दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की लॉ की फर्जी डिग्री मामले में संलिप्त विवि के नौ आरोपित कर्मचारी का एनओसी विवि प्रशासन ने दिल्ली पुलिस को भेज दिया है. पत्र मिलते ही आरोपित नौ कर्मचारी के खिलाफ सप्ताह भर के अंदर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जायेगी. केस के अनुसंधानकर्ता […]

भागलपुर : दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की लॉ की फर्जी डिग्री मामले में संलिप्त विवि के नौ आरोपित कर्मचारी का एनओसी विवि प्रशासन ने दिल्ली पुलिस को भेज दिया है. पत्र मिलते ही आरोपित नौ कर्मचारी के खिलाफ सप्ताह भर के अंदर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जायेगी. केस के अनुसंधानकर्ता ने बताया कि विवि से भेजे पत्र का इंतजार है.
पत्र मिलते ही कार्रवाई शुरू की जायेगी. विवि सूत्रों के अनुसार तोमर मामले की फाइल पूर्व के कुलपति के कार्यकाल में ही नियमानुसार तैयार कर लिया गया था. सरकार के सलाहकार ने भी आरोपित कर्मचारी पर कार्रवाई करने के लिए हरी झंडी दी थी. लेकिन पूर्व कुलपति का कार्यकाल पूरा हो जाने के कारण आगे का काम नहीं बढ़ पाया था.
नये कुलपति के योगदान देने के बाद तोमर मामले से जुड़ी फाइल का अवलोकन किया गया. कुलपति प्रो क्षेमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तोमर मामले में आरोपित विवि कर्मचारी पर कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस को एनओसी दो दिन पहले ही भेज दिया गया है. मामले के अनुसंधानकर्ता दिल्ली पुलिस के अधिकारी सत्येंद्र सांगवान ने बताया कि तोमर मामले में सारा कुछ दिल्ली पुलिस तैयार कर चुकी है. विवि से एनओसी मिलने का इंतजार है. एनओसी मिलते ही कोर्ट में चार्जशीट किया जायेगा. कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जायेगी. दिल्ली पुलिस फिर एक से दो बार विवि आ सकती हैं. इस बार आरोपित कर्मचारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विवि जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें