21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम लोगों के स्टिंग कर रहे बड़े-बड़े काम

अवैध बालू का खेल हो या पीरपैंती के राजस्व कर्मचारी के रिश्वत का खेल भागलपुर : इन दिनों भागलपुर में लोगों के स्टिंग बड़े-बड़े काम कर रहे हैं. पिछले दिनों पीरपैंती अंचल के राजस्व कर्मचारी के रिश्वत वाला वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो पर प्रशासनिक स्तर पर जांच बैठ गयी और मामले पर गंभीरता से […]

अवैध बालू का खेल हो या पीरपैंती के राजस्व कर्मचारी के रिश्वत का खेल

भागलपुर : इन दिनों भागलपुर में लोगों के स्टिंग बड़े-बड़े काम कर रहे हैं. पिछले दिनों पीरपैंती अंचल के राजस्व कर्मचारी के रिश्वत वाला वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो पर प्रशासनिक स्तर पर जांच बैठ गयी और मामले पर गंभीरता से कार्रवाई चल रही है. अभी यही स्टिंग बदस्तूर चल रहे अवैध बालू के खेल को भी लेकर हुआ. चर्चा है कि जगदीशपुर व सजौर के रास्ते चल रहे बालू के खेल का भी स्टिंग (गुपचुप वीडियो) हो गया. यह स्टिंग प्रशासन व पुलिस के आला पदाधिकारियों, यहां तक पटना मुख्यालय भी भेजा गया. फिर क्या था, स्टिंग के सही होने पर कार्रवाई की तैयारी होने लगी. नतीजतन अवैध बालू के खेल में 10 फरवरी की रात 12 बजे एसएसपी के नेतृत्व में टीम गठित हुई. इसमें जिला खनिज पदाधिकारी एलबी प्रसाद के साथ डीएसपी विधि व्यवस्था राजेश सिंह प्रभाकर शामिल हुए.
चेक पोस्ट भी बना, झांकने तक नहीं गया कोई. अवैध बालू ढुलाई रोकने के लिए जगदीशपुर शहर से निकलने पर पेट्रोल पंप व सन्हौला मोड़ के पास स्थायी चेक पोस्ट बने थे. मगर कागज के चेक पोस्ट पर झांकने तक कोई नहीं जाता था. नियमित रूप से चेकिंग नहीं होने के कारण वहां से अवैध बालू की ढुलाई धड़ल्ले से हो रही थी. जब भी जिला से अवैध बालू पर सख्ती होती, तब वहां के चेक पोस्ट पर पुलिस की हलचल हो जाती. मामला पर ध्यान हटते ही सब कुछ सामान्य हो जाता.
प्रशासन के मंशे पर भी उठे सवाल
डीएम आदेश तितरमारे ने जिला खनिज पदाधिकारी के प्रस्ताव पर दो नियमित चेक पोस्ट बनाने के निर्देश दिये. नाथनगर व जगदीशपुर में नियमित चेक पोस्ट के लिए कर्मचारी मांगे गये. मगर वह प्रस्ताव भी ठंडे बस्ते में है.
राजस्व की आज के बैठक में उठेगा अवैध खनन का मामला. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सोमवार को होनेवाली राजस्व की समीक्षा में अवैध खनन का मामला उठेगा. अवैध खनन को रोकने के लिए पूर्व के निर्देश पर एक बार फिर मंथन होगा. इसमें थानेदार व अंचलाधिकारी स्तर पर संयुक्त छापेमारी करने सहित स्थायी चेक पोस्ट जैसे अहम निर्देश पर चर्चा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें