14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच पर धरना, छह घंटे चक्का जाम

आंदोलन. ओवरलोड व रोटेशन की बिजली व्यवस्था के विरोध में उतरी भाजपा एनएच 80 पर ओवरलोड ट्रकों के परिचालन और रोटेशन की बिजली व्यवस्था के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के साथ रविवार को पक्कीसराय के पास एनएच पर चक्का जाम कर धरना दिया. घोघा : जाम के कारण भैना डायवर्सन से शंकरपुर पुल […]

आंदोलन. ओवरलोड व रोटेशन की बिजली व्यवस्था के विरोध में उतरी भाजपा

एनएच 80 पर ओवरलोड ट्रकों के परिचालन और रोटेशन की बिजली व्यवस्था के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के साथ रविवार को पक्कीसराय के पास एनएच पर चक्का जाम कर धरना दिया.
घोघा : जाम के कारण भैना डायवर्सन से शंकरपुर पुल तक वाहनों की कतारें लग गयीं. जाम में छात्र-छात्राओं को भागलपुर ले जा रही केंद्रीय विद्यालय, कहलगांव की बस भी फंस गयी. छात्र अश्विनी कुमार, मुकेश नंदन, शर्फाज खान, सुमन कुमार ने बताया कि हम लोग कुप्पा घाट भ्रमण को जा रहे थे, लेकिन अभी तक हम लोग यही पर फंसे हैं. सुबह 8:30 बजे चक्का जाम किया गया, जो दोपहर बाद दो बजे खत्म हुआ. गोलसड़क पर हाट का दिन होने के कारण जाम का असर तीन बजे तक रहा. परिचालन सुचारु होने में दो घंटे लग गये.
ओवरलोड परिचालन से क्षतिग्रस्त होती है सड़क, दुर्घटना के शिकार हो रहे लोग : भाजपा ग्रामीण मंडल कहलगांव के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि ओवरलोड परिचालन के कारण सड़क क्षतिग्रस्त होती है, जिससे दुर्घटना होती रहती है. पिछले साल सिर्फ घोघा में दर्जन भर लोगों की सड़क दुर्घटना मे मौत हो गयी. पुलिस ओवरलोड वाहनों से वसूली कर इनके परिचालन को बढ़ावा दे रही है
. दूसरी ओर बिजली फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल द्वारा रोटेशन पर बिजली देकर खुद ही उपभोक्ताओं के हिस्से की बिजली चोरी कर रही है. साथ ही बिजली बिल भी अधिक भेजा जा रहा है. बिजली कंपनी इसमें अविलंब सुधार करे, नहीं तो जनांदोलन होगा. जिला प्रवक्ता दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि यह पार्टी के चरणबद्ध आंदाेलन का पहला चरण था.
स्थिति नहीं सुधरी, तो होगा उग्र आंदोलन : स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो आगे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व चक्का जाम होगा. आंदोलन का नेतृत्व भाजपा के जिला महामंत्री योगेंद्र मंडल कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें