अकबरनगर : किसनपुर पंचायत के छींटमकंन्दपुर गांव जाने वाली सड़क के बगल से मिट्टी कटाई कर बगीचे का बांध बनाने पर छीटमकंन्दपुर के ग्रामीणों में रोष है. लोगों ने इसकी शिकायत विभाग के अधिकारी से की और मिट्टी काटने पर रोक लगाने की मांग की.
शुक्रवार को यह मामला पंचायत समिति की बैठक में भी सदस्यों ने उठाया था. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के बगल से मिट्टी काटने से सड़क काफी कमजोर हो गयी है. रात में पैदल आने-जाने वालों के गड्ढे मे गिरने का खतरा उत्पन्न हो गया है. ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले को लेकर डीएम को आवेदन दिया जायेगा.
मनरेगा पीओ ने की जांच : ग्रामीणों की शिकायत पर मनरेगा पीओ राकेश कुमार ने स्थल पर पहुंच कर जांच की. उन्होंने बताया कि सड़क का निर्माण दो साल पहले हो चुका है. जांच मे पाया गया कि जमीन मालिक ने बगीचे के चारों ओर बांध दिया है. सड़क की मिट्टी नहीं काटी गयी है. सड़क के बगल से मिट्टी काटी गयी है. जमीन के मापी कराने के बाद ही स्पष्ट होगा कि सरकारी जमीन की मिट्टी काटी गयी है या नहीं.