नवगछिया : गाड़ी लूट के एक मामले में नवगछिया पहुंची हाथीदह थाना की पुलिस तेतरी निवासी अनमोल पासवान को मंगलवार की रात गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. बुधवार को नवगछिया थाना में हाथीदह पुलिस ने बताया कि हाथीदह थाना क्षेत्र में दो फरवरी को एक ट्रैक्टर को अपराधियों ने लूट लिया था. सुलतानगंज थाना क्षेत्र में स्विफ्ट डिजायर गाड़ी लूटी गयी थी. गाड़ी के साथ अपराधी गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी साकेत कुमार उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ में साकेत ने बताया कि लूटा गया ट्रैक्टर तेतरी निवासी अनमोल पासवान के पास है. वह भी हमलोगों के साथ लूट में शामिल था. साकेत की निशानदेही पर नवगछिया पुलिस और हाथीदह थाना पुलिस ने तेतरी में छापेमारी कर अनमोल पासवान को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन ट्रैक्टर का पता नहीं चल सका. नवगछिया थाना में डीएसपी मुकुल कुमार रंजन ने अनमोल पासवान से पूछताछ की. अनमोल ने कबूल किया कि उसने अन्य साथियों के साथ मिलकर ट्रैक्टर और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी लूटी थी. उसके बताये अनुसार पुलिस छापेमारी कर रही है.