भागलपुर : बागबाड़ी में दुकानदारों को जमीन का अलॉटमेंट शनिवार से मिलना शुरू हो जायेगा. इसके लिए प्लॉट की सूची को सूची बद्ध करने शुरू हो गये हैं. प्लॉट की रसीद वालों के साथ वहां की जमीन की मापी करायी जा रही है. दूसरी तरफ मुंदीचक को खुदरा के लिए नोटिफाइड करने का पत्र निकलेगा. वहां के थोक दुकानदार को बागबाड़ी में शिफ्ट कराये जा रहे हैं. खुदरा दुकानदार को मुंदीचक में दुकानें दी जायेगी. इसके लिए सड़क किनारे सभी फुटपाथ विक्रेताओं को प्राथमिकता दी जायेगी.
सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुज ने बताया कि बागबाड़ी में ग्रामीण हाट में जिन दुकानदारों को रसीद दी गयी, उनके प्लॉट का वेरीफिकेशन व रजिस्टर में नाम दर्ज हो रहा है. इस तरह के सर्वे के होने पर वहां बने दुकान व खाली प्लॉट के बारे में आकलन लगेगा. इस तरह खाली प्लॉट पर वेटिंग वाले आवेदक को मौका मिलेगा. उन्होंने बताया कि मुंदीचक से जिन थोक व्यापारी को हटाया गया, सभी को बागबाड़ी में भेज दिये हैं. उन्होंने कहा कि बागबाड़ी में कई विकास कार्य में फंड की दरकार है. जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार से फंड की मांग की गयी है. फंड के आते ही सड़क आदि जैसी मूलभूत काम शुरू कराये जायेंगे.