भागलपुर : ऐतिहासिक विक्रमशिला विश्वविद्यालय पर डाक टिकट जारी होगा. इसकी तैयारी डाक सर्किल, भागलपुर कर रहा है. डाक अधीक्षक डीके झा ने बताया कि इस पर आने वाला खर्च डाक विभाग करेगा. मार्च के अंत तक डाक टिकट जारी हो जायेगा. उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक धरोहर होने के चलते डाक विभाग ने विक्रमशिला विश्वविद्यालय पर डाक टिकट जारी करने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि माई स्टांप बुकिंग के तहत होता है. मई स्टांप छह-छह की संख्या में 12 सीट रहता है. इसमें मनपसंद फोटो लगा सकता है.
Advertisement
विक्रमशिला विवि पर डाक टिकट
भागलपुर : ऐतिहासिक विक्रमशिला विश्वविद्यालय पर डाक टिकट जारी होगा. इसकी तैयारी डाक सर्किल, भागलपुर कर रहा है. डाक अधीक्षक डीके झा ने बताया कि इस पर आने वाला खर्च डाक विभाग करेगा. मार्च के अंत तक डाक टिकट जारी हो जायेगा. उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक धरोहर होने के चलते डाक विभाग ने विक्रमशिला विश्वविद्यालय […]
कोई भी व्यक्ति अपना डाक टिकट जारी करा सकता है : डाक घर में कोई भी व्यक्ति अपना डाक टिकट जारी करा सकता है. पहले से ही यहां माई स्टांप की बुकिंग करने की सुविधा है. इसके लिए शुल्क निर्धारित है. यह सीट के रूप में जारी होगा. प्रत्येक सीट में पांच रुपये का बारह टिकट होगा. एक सीट तैयार करने में तीन सौ रुपये का शुल्क डाक विभाग में जमा करना होगा. इस डाक टिकट पर ऐतिहासिक बैक ग्राउंड के साथ जारी कराने वालों की तसवीर रहेगी. इन डाक टिकटों को संग्रह करने या डाक भेजने में लिफाफा पर चिपका कर उपयोग किया जा सकता है. माई स्टाम्प विदेशों में काफी लोकप्रिय है.
डाक टिकट पर आने वाला खर्च डाक विभाग करेगा वहन
ऐसे जारी करा सकते है माई स्टांप
डाकघर से एक आवेदन लेना होगा. आवेदन पर अपना नाम पता, मोबाइल नंबर व आईडी प्रूफ का डिटेल्स देना होगा. जिस व्यक्ति का फोटो डाक टिकट पर लगाना है, उसकी तसवीर व नाम देना होगा. 300 रुपये शुल्क के रूप में डाक घर में जमा करना होगा. इसके बाद डाक टिकट प्रिंट होकर संबंधित व्यक्ति को मिल जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement