एमबीबीएस पढ़ाई. भरे जायेंगे पांच प्रोफेसर समेत 17 पद
Advertisement
100 सीट की मान्यता को ले आखिरी बाधा होगी खत्म
एमबीबीएस पढ़ाई. भरे जायेंगे पांच प्रोफेसर समेत 17 पद भागलपुर : जेएलएनएमसीएच में एमबीबीएस के 100 सीट की मान्यता मिलने में आ रही सबसे बड़ी बाधा अब समाप्त होने को है. हॉस्पिटल प्रशासन एक माह के अंदर जेएलएनएमसीएच में पांच प्रोफेसर समेत 17 पदों पर नियुक्ति करेगा. इसको लेकर तैयारी को अंतिम स्वरूप प्रदान हॉस्पिटल […]
भागलपुर : जेएलएनएमसीएच में एमबीबीएस के 100 सीट की मान्यता मिलने में आ रही सबसे बड़ी बाधा अब समाप्त होने को है. हॉस्पिटल प्रशासन एक माह के अंदर जेएलएनएमसीएच में पांच प्रोफेसर समेत 17 पदों पर नियुक्ति करेगा. इसको लेकर तैयारी को अंतिम स्वरूप प्रदान हॉस्पिटल प्रशासन देने में जुटा हुआ है. अभी जेएलएनएमसीएच काे एमबीबीएस की 50 सीट की मान्यता मिली है. बाकी 50 सीट की मान्यता अभी अटकी हुई है.
पांच प्रोफेसर समेत 17 चिकित्सकों की होगी नियुक्ति : एमबीबीएस की 100 सीट की मान्यता में सबसे बड़ी बाधा जेएलएनएमसीएच के पांच विभाग क्रमश: स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, हड्डी रोग विभाग, नेत्र रोग विभाग, कान, नाक व गला रोग विभाग व रेडियोलॉजी विभाग में प्रोफेसर की नियुक्ति न होना है. इसके अलावा फारेंसिक मेडिसिन, पीएसएम में असिस्टेंट प्रोफेसर के एक-एक और शिशु रोग विभाग व एनेस्थेसिया विभाग में सीनियर रेजीडेंट के एक-एक पद रिक्त है. इसके अलावा आठ एसोसिएट प्रोफेसर के पद रिक्त है. इन पदों को भरने के लिए पांच प्रोफेसर, आठ एसोसिएट प्रोफेसर, दो-दो असिस्टेंट प्रोफेसर व सीनियर रेजीडेंट की नियुक्ति एक माह के अंदर की जायेगी.
2013 से जेएलएनएमसीएच में हो रहा एमबीबीएस की 100 सीट पर पढ़ाई : जेएलएनएमसीएच में साल 2013 से एमबीबीएस के 100 सीट पर एडमिशन लेकर पढ़ाई की जा रही है. इसके पूर्व 1971 से काॅलेज में 50 सीट पर ही एमबीबीएस की पढ़ाई होती थी. लेकिन एमसीआइ ने अभी एमबीबीएस की 50 सीट की ही मान्यता दी है. बाकी 50 सीट पर एडमिशन लेने व पढ़ाई कराने की स्वीकृति एमसीआइ ने बीते साल जून माह में दी थी. साथ ही यह भी कहा था कि 50 और सीट की मान्यता के लिए जरूरी सभी कमियों को साल भर के अंदर दुरुस्त कर ले.
250 सीट की मान्यता के लिए होगा प्रयास : अगर एमबीबीएस की कुल 100 सीट की मान्यता एमसीआइ द्वारा मिल जाती है तो कॉलेज प्रशासन का अगला लक्ष्य कॉलेज में 250 सीट की मान्यता दिलाना होगा. इतनी सीट के लिए कुल 457 पद शिक्षक से लेकर ट्यूटर तक के लिए चाहिए होगा. इसके तहत 32 प्रोफेसर, 70 एसोसिएट प्रोफेसर, 143 असिस्टेंट प्रोफेसर, 137 सीनियर रेजीडेंट आैर 75 ट्यूटर की जरूरत होगी. लेकिन ये लक्ष्य अभी दूर है.
पीजी मेडिसिन व सर्जरी और एमबीबीएस की 100 सीट की मान्यता संबंधी कंप्लायंस एमसीआइ को भेजी गयी है. चूंकि मार्च माह में एमबीबीएस के नये बैच का प्रवेश होना शुरू हो जायेगा, इस लिहाज से फरवरी माह में एमसीआइ कभी भी कॉलेज का निरीक्षण कर सकती है.
प्रो (डॉ) अर्जुन कुमार सिंह, प्राचार्य, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भागलपुर
एमबीबीएस की 100 सीट की मान्यता को लेकर रिक्त हुए पद के लिए रोस्टर तैयार किया जा चुका है. एक माह के अंदर इन पदों पर भरती कर लिया जायेगा.
डॉ आरसी मंडल, अधीक्षक, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement