29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलकर विवाद में गोलीबारी, एक गिरफ्तार

नवगछिया : कदवा थाना क्षेत्र के पकड़ा बासा के राम सिंह को रविवार की देर रात उसके घर से गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी के के भारती ने बताया कि कदवा कांड संख्या 51/16 में पकड़ा बासा के राम सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ जलकर को लेकर गोलीबारी की थी. ्र इस मामले में […]

नवगछिया : कदवा थाना क्षेत्र के पकड़ा बासा के राम सिंह को रविवार की देर रात उसके घर से गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी के के भारती ने बताया कि कदवा कांड संख्या 51/16 में पकड़ा बासा के राम सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ जलकर को लेकर गोलीबारी की थी. ्र इस मामले में पूर्व में भी चौसा के खोपड़िया के संतलाल सिंह और संजय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.अगलगी मामले में युवक गिरफ्तार: नवगछिया पुलिस जिला के रंगड़ा थाना अंतर्गत टिनटैंगा में पिछले वर्ष नवंबर माह में अगलगी मामले में रंगड़ा थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार ने मंगल कुमार पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.शराब के साथ दो गिरफ्तार : कहलगांव प्रतिनिधि के अनुसार कहलगांव के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के नारायणपुर मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान एनटीपीसी पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति को 14 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.

पकड़ा गया युवक लव कुमार नगर क्षेत्र के पैठानपुरा का तथा नीतीश कुमार काजीपुरा का रहने वाला है. उनके पास से 375 एमएल के रायल स्टेग 10 बोतल, 750 एमएल के सिग्नेचर एक बोतल, 750 एमएल के बकाडी एक बोतल तथा 750 एमएल के रम दो बोतल बरामद किया गया. गोपालपुर प्रतिनिधि के अनुसार जमीन विवाद में पिछले साल दो पक्षों में गोली बारी व आर्म्स एक्ट के नामजद आरोपित थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी के स्टेट बैंक के फिल्ड ऑफिसर अमरेंद्र कुमार को गोपालपुर पुलिस ने नालंदा से गिरफ्तार कर गोपालपुर थाना देर शाम लायी. जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष तिनटंगा करारी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर गोलीबारी हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति घायल भी हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें