29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काली मंदिर का त्रिशूल लेकर लोगों को खदेड़ा

हंगामा. बूढ़ानाथ चौक पर युवक ने किया तांडव सिगरेट दुकानदार को दुकान से खीच कर पीटा, एक को त्रिशूल से किया जख्मी आधे घंटे किया हंगामा, थाने में सभी पुलिस कर्मियों से कहा, सबकी कुंडली बता देंगे भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ानाथ चौक पर रविवार की रात आठ बजे एक युवक जो बदहवास […]

हंगामा. बूढ़ानाथ चौक पर युवक ने किया तांडव

सिगरेट दुकानदार को दुकान से खीच कर पीटा, एक को त्रिशूल से किया जख्मी
आधे घंटे किया हंगामा, थाने में सभी पुलिस कर्मियों से कहा, सबकी कुंडली बता देंगे
भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ानाथ चौक पर रविवार की रात आठ बजे एक युवक जो बदहवास लग रहा था उसने चौक पर आधे घंटे तक हंगामा किया और चौक से सटे काली मंदिर से त्रिशूल निकाल कर लोेगों को खदेड़ना शुरू कर दिया. लोग इधर उधर भागनेे लगे. यह युवक अपना नाम उदय सिंह और घर अंबे सालेपुर बता रहा है. काली मंदिर से सटे एक पान की दुकान चलाने वाले दुकानदार सूरज ने बताया कि इस युवक ने सिगरेट मांगी तो सिगरेट दिया, फिर आया और कहा सिगरेट नहीं देते हो जानते नहीं, फिर वह मुझे दुकान से खींच कर मारपीट करने लगा.
दुकान का सामान और पान फेंक दिया. वहां के लोगों ने बताया कि युवक ने बूढ़ानाथ चौक के डोमन नाम के शख्स को त्रिशूल से जख्मी कर दिया. इस युवक के शरीर पर कपड़ा नहीं था. युवक ने अपने आप को मंदिर में प्रवेश कर ग्रिल बंद कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही आदमपुर थाने से पुलिस जीप आयी और उसे मंदिर परिसर से निकालने लगे तो वह हल्ला करने लगा और कहा वह शिव भक्त है उसे कोई नहीं ले जा सकता है. काफी मशक्कत के बाद उसे थाना लाया गया. थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह उसके नाम की पहचान और बताये पते जानने के लिए हबीबपुर थाने से संपंर्क कर उस नाम के युवक के घर का पता लगाने को कहा.
सब पुलिसवालों की कुंडली दो मिनट में बता देंगे
थाना में लाने के बाद युवक ने पुलिस वालों पर रौब झाड़ रहा था. पुलिस कर्मियों से कहा वह सब की कुंडली जानते हैं, दो मिनट में बता देंगे. उसने यह भी कहां सब कि कुंडली बता देंगे, बस एक कागज लाकर दो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें