भागलपुर : सदर अस्पताल के पैथोलॉजी में लगी सीबीसी मशीन बीते चार माह से ‘बीमार’ है, जिससे यहां पर जिले के दूरदराज (25 से 30 किमी दूर) क्षेत्र से जांच को आने वाली गर्भवती महिलाएं व अन्य बीमार लोगों की जरूरी जांच नहीं हो पा रही है और ये विभिन्न जांच के लिए बाहर स्थित प्राइवेट पैथोलॉजी सेंटर पर अपनी जेब खाली कर रहे हैं. इस पर यहां के जिम्मेदार हैं कि मरीजों व गर्भवती महिलाओं की इतनी बड़ी समस्या को लेकर महीनों से अब तक बेखबर बने हुए हैं.
Advertisement
चार माह में भी नहीं ठीक हुई सीबीसी जांच मशीन
भागलपुर : सदर अस्पताल के पैथोलॉजी में लगी सीबीसी मशीन बीते चार माह से ‘बीमार’ है, जिससे यहां पर जिले के दूरदराज (25 से 30 किमी दूर) क्षेत्र से जांच को आने वाली गर्भवती महिलाएं व अन्य बीमार लोगों की जरूरी जांच नहीं हो पा रही है और ये विभिन्न जांच के लिए बाहर स्थित […]
एक लैब टेक्निशियन पर है 250-300 जांच की जिम्मेदारी : सदर अस्पताल के क्षेत्रीय निदान केंद्र पर एक ही लैब टेक्निशियन की तैनाती है. इस पैथोलॉजी पर हर रोज 80 से 100 मरीज विभिन्न जांच के लिए आते हैं. इस तरह इन मरीजों का एक ही दिन में हर रोज 240 से 300 जांच इसी पैथोलॉजी में की जाती है. इन सब जांचों की लिस्ट में गर्भवती महिलाओं से जुड़ी जांच सर्वाधिक होती है. एक गर्भवती महिला की कम से कम यह जांच (टीएलसी-डीएलसी, हीमोग्लोबिन,
आरबीएस, ब्लड ग्रुप, यूरिन जांच) होती ही है. इन जांच में जरा सी चूक हो जाये, तो जच्चा के साथ-साथ गर्भ में पल रहे बच्चे की जान भी सांसत में पड़ सकती है. यह-यह होती है सीबीसी मशीन से जांच : जिला अस्पताल के पैथोलॉजी में सीबीसी(कंप्लीट ब्लड काउंट) मशीन मार्च 2016 में शुरू हुआ. यह चालू हुआ तो यहां पर आने वाले मरीजों का आरबीसी (रेड ब्लड सेल्स), हीमोग्लोबिन, हिमोटोक्रिट, प्लेटलेट्स काउंट, एमसीवी (मीन कॉरपसक्यूलर वॉल्यूम), एमसीएच (मीन कॉरपसक्यूलर हीमोग्लोबिन), एमसीएचसी, आरडीडब्ल्यू की जांच होनी शुरू हो गयी, जिससे गर्भवती महिला समेत अन्य लोगों में एनिमिया, ल्यूकेमिया, इंफेक्शन आदि बीमारी की पुष्टि होने लगी, लेकिन चार माह से यह सीबीसी मशीन खराब पड़ी है, लेकिन इसे बनाने वाली एजेंसी का अब तक पता नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement