21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवंबर क्रांति का उद्देश्य शोषण मुक्त समाज की स्थापना

पीरपैंती : शेरमारी बाजार स्थित प्रियदर्शनी विवाह भवन में रविवार को अंचल भाकपा की ओर से नवंबर क्रांति शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में अंचल मंत्री बलराम निराला ने झंडोत्तोलन किया. अध्यक्षता देवकुमार यादव व मंच संचालन सहायक मंत्री प्रो भोला यादव ने किया. मौके पर पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद ने […]

पीरपैंती : शेरमारी बाजार स्थित प्रियदर्शनी विवाह भवन में रविवार को अंचल भाकपा की ओर से नवंबर क्रांति शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में अंचल मंत्री बलराम निराला ने झंडोत्तोलन किया. अध्यक्षता देवकुमार यादव व मंच संचालन सहायक मंत्री प्रो भोला यादव ने किया. मौके पर पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद ने कहा कि नवंबर क्रांति ने विश्व को एक नयी विचारधारा दी, जिसका उद्देश्य शोषण मुक्त समाज की स्थापना था. पार्टी के राष्ट्रीय नेता मो जब्बार आलम ने कहा

कि इस क्रांति के गर्भ से मार्क्सवाद का उदय हुआ. अखिलेश कुमार ने कहा कि क्रांति के कारण भारत में साम्यवाद व समाजवाद की नींव पड़ी. राजद नेता जिप सदस्य पप्पू यादव ने कहा राजद और साम्यवादियों की सोच एक जैसे हैं. प्रखंड प्रमुख रश्मि कुमार, सीपीएम नेता अवधेश पोद्दार, पूर्व मुखिया अरविंद साह ने भी विचार रखे. मौके पर अशोक यादव, इंद्रदेव यादव, मनोज यादव, सुचित सिंह, कन्हैया तिवारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें