11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवगछिया में एनएच पर हुआ हादसा

नवगछिया : एनएच पर प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल के पास गुरुवार को एक अनियंत्रित ट्रक के धक्के से बाइक सवार गजल गायक की मौत हो गयी. धक्का इतना जोरदार था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची ने शव को अनुमंडल अस्पताल लाया. शव पूरी तरह क्षत-विक्षत […]

नवगछिया : एनएच पर प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल के पास गुरुवार को एक अनियंत्रित ट्रक के धक्के से बाइक सवार गजल गायक की मौत हो गयी. धक्का इतना जोरदार था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची ने शव को अनुमंडल अस्पताल लाया. शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो चुका था, जिससे मृतक की पहचान नहीं हो पा रही थी. उसके बैग से मिले कागजात से उसकी पहचान गोपालपुर के सैदपुर निवासी सुशील प्रसाद राय के पुत्र चंद्रभानु कुमार उर्फ श्रीराम कुमार (25) के रूप में हुई. अस्पताल से पुलिस ने मृतक के परिजनों को फोन से सूचना दी. परिजनों ने बताया कि चंद्रभानू का

ट्रक से कुचल…
नवगछिया में मां वैष्णव मेडिकल हॉल है. वह गजल गायक भी था. वह कार्यक्रम प्रस्तुत करने बाहर भी जाता था. श्रीराम सुबह 8:30 बजे नवगछिया स्थित अपने मेडिकल हॉल जाने की बात कह कर घर से निकला था. लेकिन बांका में कार्यक्रम प्रस्तुत करने वह भागलपुर की ओर जा रहा था. अचानक सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे धक्का मार दिया.
परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
अनुमंडल अस्पताल पहुंचे मृतक के बड़े भाई निलेश, पिता सुशील प्रसाद राय व मां और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल था. मां कह रही थी, भगवान क्या गलती हुई, जो मेरे बेटे को मुझसे छीन लिया. मां के चीत्कार से अस्पताल में मौजूद लोगों की आंखें भर आयीं. इधर उसके गांव सैदपुर में इसकी खबर पहुंची तो वहां से भी कई लोग अस्पताल पहुंचे. सभी एक ही बात कह रहे थे अच्छे आदमी को भगवान जल्दी उठा लेते हैं.
मार्च में होनी थी श्रीराम की शादी
श्रीराम का शव गांव आते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. श्रीराम की शादी तय हो गयी थी. वह अपने बड़े भाई निलेश का हाथ मेडिकल चलाने में बंटाता था. बड़ा भाई निलेश मेडिकल रिप्रजेंटेटिव का काम करता है. श्रीराम एक अच्छा कलाकार था. कई बार वह भगलपुर रेडियो स्टेशन में भी प्रस्तुति दे चुका था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें