खरीक : सरस्वती पूजा के अवसर पर खरीक प्रखंड के दादपुर गाँव मे दो दिवसीय दंगल सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन आज गुरुवार को किया गया. दंगल का उद्घाटन पूर्व विधायक ई शैलेंद्र, प्रखंड प्रमुख झाड़ी यादव, नारायणपुर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधी मंटू यादव ने किया. यहां अयोध्या, वराणसी, पंजाब, झारखंड व अन्य जगहों के पहलवान भाग ले रहे हैं.
पहले दिन अयोध्या के मनोहर और बनारस के शैतान पहलवान आकर्षण के कंद्र रहे. खगड़िया के दीपक, लत्तीपुर के बादल, पंडारक के सुरेंद्र का प्रदर्शन भी शानदाररहा. उत्कृष्ट प्रदर्षण करने वाले पहलवानों को आयोजक गुलशन यादव, महेन्द्र यादव ने नगद राशि और मेडल देकर पुरष्कृत किया. कल पंजाब के अमित दावं दिखायेंगे. इस अवसर पर जगतपुर के सत्तन यादव,दादपुर की मुखिया नीलम देवी, मुखिया प्रतिनिधी रमेश सिंह व ग्रामीण मौजूद थे.