21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

527 बच्चों पर 13 शिक्षकों की जरूरत, हैं सिर्फ एक

सुलतानगंज : सुलतानगंज के उर्दू मध्य विद्यालय दिलगौरी में शिक्षा का काफी खस्ता हाल है. शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है. कई बच्चे स्कूल जाना बंद कर दिये है. मो अली काजमी, मो जुम्मन, मो इशाक, मो अफरोज, मो इश्तेशार आदि ग्रामीण जानकारी देते हुए बताते है कि कई बार मौखिक व लिखित […]

सुलतानगंज : सुलतानगंज के उर्दू मध्य विद्यालय दिलगौरी में शिक्षा का काफी खस्ता हाल है. शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है. कई बच्चे स्कूल जाना बंद कर दिये है. मो अली काजमी, मो जुम्मन, मो इशाक, मो अफरोज, मो इश्तेशार आदि ग्रामीण जानकारी देते हुए बताते है कि कई बार मौखिक व लिखित रूप से स्थानीय प्रशासन व जिला शिक्षा पदाधिकारी को जानकारी दिया हूं. लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि दिलगौरी अल्पसंख्यक बहुल मोहल्ला है

. स्कूल में 527 छात्र-छात्राओं का नामांकन है. कम से कम 13 शिक्षकों की आवश्यकता है. सिर्फ एक महिला शिक्षिका प्रतिनियुक्त है. जिससे पढ़ाई आप समझ सकते है? ग्रामीणों ने बताया कि यहां काफी गरीब, अत्यंत पिछड़ा बुनकर है. जो बच्चों को प्राइवेट स्कूल में नहीं पढ़ा पाते है. स्कूल में शिक्षक की कमी रहने से कई बच्चे स्कूल जाना बंद कर दिये है. अल्पसंख्यक छात्र – छात्राओं की पढ़ाई समुचित तरीके से हो, इसके लिए उच्च पदाधिकारियों से अविलंब शिक्षकों के प्रतिनियोजन की मांग ग्रामीणों ने किया है.

प्रतिमाओं का विसर्जन आज
अकबरनगर, श्रीरामपुर, खेरैहिया, बसंतपुर,कोठी, रासीदपुर, फुलवारिया, हरियो सहित आसपास में स्थापित सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को होगा. थानाध्यक्ष श्यामल किशोर ने सभी से शांतिपूर्ण माहौल में विसर्जन करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि जगह-जगह पुलिस तैनात रहेगी. इंगलिश चिचरौन गंगा धाट पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. कहलगांव. सरस्वती पूजा के दूसरे दिन भावपूर्ण नम आंखों से मां शारदे को विदाई दी गयी. गंगा किनारे माता की प्रतिमा का बड़ी संख्या में विसर्जन किया गया. रास्ते में सरस्वती माता के जयकारे के साथ प्रतिमा और स्थापित को गंगातट पर लाया गया.
दंडाधिकारी तैनात : नवगछिया. विसर्जन के मद्देनजर प्रशासनिक पदाधिकारियों और पुलिस ने खास तैयारी की है. जगह-जगह पुलिस पदाधिकारियों व दंडाधिकारियों को तैनात किया गया है. नवगछिया के नगरह में आशीष कुमार सिंह ने प्रतिमा स्थापना कर विभिन्न तरह के आयोजन किये. पकरा विश्वकर्मा टोला और नवादा गांव में भी युवा समिति की ओर से पूजा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें