ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बचे दर्जनों लोग, सड़क पर तार गिरने से आवागमन बाधित
Advertisement
ट्रांसफॉर्मर से टकराया ट्रक, बिजली ठप
ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बचे दर्जनों लोग, सड़क पर तार गिरने से आवागमन बाधित खलीफाबाग फीडर बंद रहने से बाजार क्षेत्र अंधेरे में डूबा भागलपुर : खलीफाबाग और कोतवाली चौक रोड पर अनियंत्रित ओेवर लोडेड ट्रक की चपेट में आने से दर्जनों लोग बाल-बाल बचे. घटना गुरुवार देर रात लगभग नौ बजे […]
खलीफाबाग फीडर बंद रहने से बाजार क्षेत्र अंधेरे में डूबा
भागलपुर : खलीफाबाग और कोतवाली चौक रोड पर अनियंत्रित ओेवर लोडेड ट्रक की चपेट में आने से दर्जनों लोग बाल-बाल बचे. घटना गुरुवार देर रात लगभग नौ बजे की है. अनियंत्रित ओवर लोडेड ट्रक के धक्के से ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो गया और मध्य शहर की बिजली ठप हो गयी. घटना के दौरान सबौर ग्रिड से सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र जाने वाली 33 केवीए लाइन ट्रिप कर गयी, इससे कुछ देर के लिए मध्य शहर की बिजली ठप हुई. लाइन के चालू होने पर भी बाजार क्षेत्र की बिजली घंटों बंद रही.
ओवर करंट की वजह से खलीफाबाग फीडर चालू नहीं हो सका. सिविल सर्जन आैर टीटीसी विद्युत उपकेंद्र की बिजली एक ही लाइन लाइन पर स्थापित है. टीटीसी विद्युत उपकेंद्र से खलीफाबाग फीडर को बिजली मिलती है. आधी रात बाद खलीफाबाग फीडर तो चालू हुआ, लेकिन क्षतिग्रस्त ट्रांसफॉर्मर के चलते आसपास इलाके की बिजली पूरी रात बंद रही. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ओवर लोडेड ट्रक पहले कोतवाली चौक स्थित मंदिर से टकराया. मंदिर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी. ट्रक चुनिहारी टोला मोड़ स्थित ट्रांसफॉर्मर को धक्का मारते हुए अागे पेड़ से जा से टकराया. ट्रक पेड़ उखाड़ते आगे बढ़ता चला गया, मगर महादेव सिनेमा हॉल के पास वह पकड़ में आ गया. कोतवाली पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.
तार टूट कर सड़क पर गिरने से आवागमन ठप : ट्रक के धक्के से ट्रांसफॉर्मर का तार टूट कर सड़क पर बिखर गया. इससे आवागमन घंटों बाधित रहा. घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक को जब पकड़ा, तो चालक ने भागने लगा. लोगों ने चालक को पकड़ उसकी धुनाई कर दी. लोगों की पिटाई से चालक जख्मी हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement