12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक चालक की हत्या मामले में दो गिरफ्तार

पीरपैंती : पीरपैंती थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 80 पर कटुआ पहाड़ व लाइन होटल के पास 14 जनवरी की रात ट्रक चालकों से लूटपाट के दौरान एक ट्रक के चालक की गोली मार कर हत्या कर देने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल के नेतृत्व में गठित पुलिस […]

पीरपैंती : पीरपैंती थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 80 पर कटुआ पहाड़ व लाइन होटल के पास 14 जनवरी की रात ट्रक चालकों से लूटपाट के दौरान एक ट्रक के चालक की गोली मार कर हत्या कर देने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है.

एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल के नेतृत्व में गठित पुलिस दल ने डॉग स्क्वाॅयड व वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा लिया. घटना स्थल पर अपराधी के छूटे चप्पल के आधार पर खोजी कुत्ता पास के पहाड़िया टोला में नकुल पहाड़िया के घर पहुंचा था. नकुल पहाड़िया सहित घर के सभी सदस्य फरार थे. पुलिस को वहां एक मिट्टी लगा जैकेट भी मिला था. मारे गये ड्राइवर के साथ रहे खलासी ने इसकी पहचान करते हुए बताया था कि अपराधियों में से एक ने इसे पहना था. अनुसंधान के दौरान पुलिस को और भी कई साक्ष्य मिले. एसएसपी के निर्देश पर नकुल पहाड़िया को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार करने गयी टीम में एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल,
पीरपैंती थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, एनटीपीसी थानाध्यक्ष मनोज कुमार, अनि गजेंद्र सिंह, अनि फुदेनी पासवान, सअनि अजय कुमार मिश्रा थे. नकुल पहाड़िया ड्राइवर से लूटा बैग भी इस्तेमाल कर रहा था. उसने छूटे चप्पल को भी अपना बताया. डीएसपी ने बताया कि नकुल ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उसने अपने सहयोगी मनोज पहाड़िया सहित अन्य अपराधियों के भी नाम बताये हैं. मनोज पहाड़िया को भी गिरफ्तार कर लिया गया. अन्य की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.मारा गया ट्रक चालक सीतामढ़ी का निवासी था.
एनएच 80 पर कटुआ पहाड़ व लाइन होटल के पास 14 जनवरी की रात को हुई थी घटना
दो ट्रकों से अपराधियों ने की थी लूटपाट
पहाड़िया टोला में नकुल पहाड़िया व मनोज पहाड़िया गिरफ्तार
इनके अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें