अंदर चल रही थी परीक्षा बोर्ड की बैठक, बाहर बधाई देनेवालों की भीड़
Advertisement
खूब मिली बधाई, फूल-मालाओं से लदे प्रो क्षेमेंद्र
अंदर चल रही थी परीक्षा बोर्ड की बैठक, बाहर बधाई देनेवालों की भीड़ भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन प्रो क्षेमेंद्र कुमार सिंह को राजभवन ने अस्थायी तौर पर कुलपति का प्रभार सौंपा है. प्रो एनके वर्मा के बाद प्रो सिंह दूसरे अस्थायी कुलपति होंगे, जिन्हें वरीयतम शिक्षक होने के […]
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन प्रो क्षेमेंद्र कुमार सिंह को राजभवन ने अस्थायी तौर पर कुलपति का प्रभार सौंपा है. प्रो एनके वर्मा के बाद प्रो सिंह दूसरे अस्थायी कुलपति होंगे, जिन्हें वरीयतम शिक्षक होने के आधार पर यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वह सात फरवरी को योगदान देंगे. मंगलवार दोपहर को जैसे ही प्रो क्षेमेंद्र को प्रभार मिलने की सूचना विवि में पहुंची, उन्हें बधाई देने के लिए कॉल लगातार आने लगे.
शाम करीब छह बजे विश्वविद्यालय में प्रोक्टर के चैंबर के सामने शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्रों की भीड़ जुट गयी, जब वह परीक्षा बोर्ड की बैठक में डीन के तौर पर शामिल थे. उनके बाहर आते ही सबने बधाई दी और फूल मालाओं से लाद दिया. मौके पर डीएसडब्ल्यू डॉ उपेंद्र साह, टीएनबी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आरपीसी वर्मा, पूर्व डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार, पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो रामाशीष पूर्वे, युवा राजद के डॉ आनंद आजाद, युवा शक्ति के राजकुमार यादव, जन अधिकार छात्र परिषद के सागर उपाध्याय आदि मौजूद थे.
छात्र आंदोलन से रहा गहरा नाता: प्रो क्षेमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 1972 में महामाया बाबू के नेतृत्व में हुए छात्र आंदोलन में भाग लिये. गांधीवादी तरीके से छात्र हित में आवाज उठायी. जयप्रकाश आंदोलन और अन्य छात्र आंदोलन से अपने छात्रों को पीएचडी की उपाधि दिलायी.
30 पीएचडी व एक डीलिट करा चुके : प्रो क्षेमेंद्र खुद 30 विद्यार्थियों को पीएचडी और एक को डीलिट करा चुके हैं. वर्तमान में पीजी आइआरपीएम विभाग के शिक्षक और टीएमबीयू के डीन हैं.
वरीयतम शिक्षक होने के आधार पर मिली जिम्मेदारी
आंबेडकर विचार विभाग के संस्थापक अध्यक्ष रहे
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में 14 अप्रैल 2002 को पीजी आंबेडकर विचार विभाग की स्थापना हुई थी. प्रो सिंह ने बताया कि वह इस विभाग के संस्थापक अध्यक्ष रहे हैं.
निवासी : गांव-रामनगर, थाना-बेलदौर, जिला-खगड़िया
1966 : कोसी उच्च विद्यालय पलसलवा से माध्यमिक शिक्षा
1970 : आरडी एंड डीजे कॉलेज से स्नातक
1972 : टीएमबीयू से स्नातकोत्तर
1975 : बीपीएससी से टीएमबीयू में नियुक्ति
1986 : रीडर बने
1988-91 : सीसीडीसी बने
1991-92 : परीक्षा विभाग के ओएसडी बने
1991 : प्रोफेसर बने
2008 : आइआरपीएम के नियमित विभागाध्यक्ष
2016 : सामाजिक संकाय के डीन
निवासी : गांव-रामनगर, थाना-बेलदौर, जिला-खगड़िया
1966 : कोसी उच्च विद्यालय पलसलवा से माध्यमिक शिक्षा
1970 : आरडी एंड डीजे कॉलेज से स्नातक
1972 : टीएमबीयू से स्नातकोत्तर
1975 : बीपीएससी से टीएमबीयू में नियुक्ति
1986 : रीडर बने
1988-91 : सीसीडीसी बने
1991-92 : परीक्षा विभाग के ओएसडी बने
1991 : प्रोफेसर बने
2008 : आइआरपीएम के नियमित विभागाध्यक्ष
2016 : सामाजिक संकाय के डीन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement