11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमबीयू के शिक्षकों-कर्मियों को मिलेगा नया वेतनमान

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मियों व पूर्व कर्मचारियों को नया वेतनमान मिलेगा. वेतन निर्धारण कमेटी की बैठक हुई, जिसमें करीब एक हजार शिक्षकों, कर्मियों व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के वेतन निर्धारण पर मुहर लगायी गयी. बैठक में कुलपति प्रो रमाशंकर दुबे, प्रतिकुलपति प्रो एके राय, प्रो सियाराम राय, प्रो पीके सिन्हा, प्रो एके […]

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मियों व पूर्व कर्मचारियों को नया वेतनमान मिलेगा. वेतन निर्धारण कमेटी की बैठक हुई, जिसमें करीब एक हजार शिक्षकों, कर्मियों व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के वेतन निर्धारण पर मुहर लगायी गयी. बैठक में कुलपति प्रो रमाशंकर दुबे, प्रतिकुलपति प्रो एके राय, प्रो सियाराम राय, प्रो पीके सिन्हा, प्रो एके तिवारी व काॅलेज इंस्पेक्टर डाॅ अशोक कुमार ठाकुर मौजूद थे. बैठक में प्रोन्नति पानेवाले व सेवा तिथि में बदलाव वाले कुल 185 शिक्षकों को अब नये पद के हिसाब से वेतन मिलेगा. करीब 385 नान टीचिंग स्टाफ व करीब 500 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी प्रोन्नति का लाभ देते हुए वेतन का निर्धारण किया गया है.

सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बैक डेट में इसका लाभ मिलेगा. वहीं टीएमबीयू के अप्रूवल कमेटी की बैठक हुई, जिसमें 22 मान्यता वाले कॉलेज में चार कॉलेज ताड़र कॉलेज ताड़र, संजय गांधी महिला कॉलेज शेखपुरा, महिला कॉलेज बड़हिया व एसडीएमवाइ कॉलेज धोरैया के शिक्षकों की सेवा नियमितीकरण को मंजूरी दे दी गयी. इधर टीएनबी कॉलेज को दो माह के वेतन का भुगतान मंगलवार को कर दिया गया. बीएन कॉलेज को पहले ही भुगतान किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें