24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सद्भाव की हुई जीत : आइजी

आयोजन. गोराडीह के गरहोतिया में पुरस्कार वितरण समारोह गोराडीह : सद्भवना कप क्रिकेट टूर्नामेंट में न किसी की जीत हुई और न किसी की हार, आपसी सद्भाव की जीत हुई है. ये बातें भागलपुर जोन के आइजी सुशील मान सिंह खोपड़े ने मंगलवार को प्रखंड के गरहोतिया मे सद्भावना कप टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह […]

आयोजन. गोराडीह के गरहोतिया में पुरस्कार वितरण समारोह

गोराडीह : सद्भवना कप क्रिकेट टूर्नामेंट में न किसी की जीत हुई और न किसी की हार, आपसी सद्भाव की जीत हुई है. ये बातें भागलपुर जोन के आइजी सुशील मान सिंह खोपड़े ने मंगलवार को प्रखंड के गरहोतिया मे सद्भावना कप टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट को हार जीत की निगाह से नहीं देखें, बल्कि गौर करें कि इस आयोजन से आपसी रिश्ते कितने मजबूत हो गये हैं. सोमवार को सद्भावना कप टूर्नामंेट के फाइनल में विजयी सारथ डहरपुर व उपविजेता अगरपुर की टीम को आइजी ने ट्रॉफी व पुरस्कार दिये. एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि सद्भावना कप के माध्यम से जो स्वप्न हमने देखा वह साकार हो गया है.
गोराडीह के लोग हमारी आकांक्षाओं पर खरे उतरे हैं. आगे भी उम्मीद है कि यहां के लोग कोई ऐसा काम नहीं करेंगे, जिससे आपसी सद्भाव बिगड़ने की नौबत आये. एसएसपी ने खिलाड़ियों को पुलिस मित्र बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि अब प्रत्येक पंचायतों मे पाठक क्लब बनाया जायेगा. उन्होंने टूर्नामंट के मुख्य आयोजनकर्ता डाॅ तनवीर हसन की सराहना की. एसडीओ कुमार अनुज ने कहा कि सैंडिस कंपाउंड मे होने वाले अंगिका कप मे अब गोराडीह के खिलाड़ी को भी खेलने का मौका मिलेगा.
पुरस्कार के रूप मे विजेता टीम को 21 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 15 हजार रुपये व रनर ट्रॉफी दिये गये.
मैन ऑफ द सिरीज अबदुल्ला को पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया.
जिला प्रशासन ने खेला दोस्ताना मैच
जिला प्रशासन व सद्भावना कप के विजेता टीम सारथ डहरपुर के बीच दोस्ताना मैच खेला गया. सारथ डहरपुर की टीम ने जिला प्रशासन की टीम को आठ विकेट से पराजित किया. जिला प्रशासन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 206 रन बनाये. राजीव ने शानदार 103 रन बनाये. एसएसपी मनोज कुमार ने आठ व एसडीओ ने छह रन बनाये. डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने भी बल्लेबाजी की. सारथ डहरपुर की टीम ने 15वें ओवर में आठ विकेट से जीत दर्ज कर ली. टीम की ओर से शादाब व चुन्ना ने 90-90 रन बनाये. इस मौके पर मौके पर सीओ सत्यनारायण, बीडीओ रेणू गुप्ता, लोदीपुर इंस्पेक्टर भरत भूषण, गोराडीह थानाध्यक्ष निर्मल कुमार, आयोजनकर्ता डा. तनवीर हसन, मुखिया उमाशंकर रजक, बुल्लन चौधरी, राजेंद्र मंडल व बड़ी संख्या मे लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें