29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध कब्जा हटाने से इंजीनियर को मुखिया ने रोका, नोकझोंक

डीडीसी के निर्देश पर जिला परिषद की दुकान पर अवैध कब्जा हटाने पहुंचे थे जिला इंजीनियर कहलगांव : डीडीसी के निर्देश पर कहलगांव में जिला परिषद के डाक बंगला परिसर स्थित दुकानों से मंगलवार को अवैध कब्जा हटाने आये जिला अभियंता एमजेड हक़ को श्यामपुर के मुखिया सुनील पासवान ने कार्रवाई करने से रोक दिया. […]

डीडीसी के निर्देश पर जिला परिषद की दुकान पर अवैध कब्जा हटाने पहुंचे थे जिला इंजीनियर

कहलगांव : डीडीसी के निर्देश पर कहलगांव में जिला परिषद के डाक बंगला परिसर स्थित दुकानों से मंगलवार को अवैध कब्जा हटाने आये जिला अभियंता एमजेड हक़ को श्यामपुर के मुखिया सुनील पासवान ने कार्रवाई करने से रोक दिया. दुकानों से बाहर किये गये सामानों को मुखिया ने अंदर कराया और इंजीनियर को विभागीय स्तर से नोटिस देने को कहा. इस दौरान दोनों में नोकझोंक भी हुई. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. इंजीनियर ने डीडीसी व स्थानीय थाना को सूचना दी. इंजीनियर ने बताया कि थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. कहलगांव के थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया. उन्होंने जिला अभियंता को लिखित शिकायत करने को कहा.
जिला अभियंता ने बताया कि पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर जिला परिषद की दुकान आवंटित होती है. जांच में पाया गया है कि वर्ष 20013-13 में भगवान पासवान के नाम से अवैध ढंग से दो दुकानें आवंटित करायी गयी हैं. वर्तमान में भगवान पासवान ने पांच दुकानों पर कब्जा कर रखा है. उसने दो दुकानों के लिए 10, 50 व 30 हजार रुपये तीन बार में जमा किये हैं. उसे दो दुकानों के लिए कुल छह लाख 67 हजार रुपये जमा करने थे. लगातार नोटिस दिये जाने के बाद भी राशि जमा नहीं की.
दुकान चलाने वालों ने कहा, मुखिया से ली है दुकान : अभी यहां दुकान चला रहे गणेश पांडेय व डबलू मिस्त्री ने बताया कि हमलोगों ने मुखिया सुनील पासवान को एक-एक लाख रुपये की पगड़ी देकर दूकान ली है.
कहते हैं मुखिया
श्यामपुर पंचायत के मुखिया सुनील पासवान ने कहा कि जिला इंजीनियर द्वारा दुकान खाली करवाने का यह तरीका गलत है. पहले नोटिस देना चाहिए. मेरे ऊपर लगाया जा रहा दबंगई का आरोप गलत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें