भागलपुर : पोशाक व साइकिल योजना के तहत राशि आवंटित कर दी गयी है. बच्चों के एकाउंट में जल्द से जल्द राशि जमा करवाने का निर्देश शिक्षा सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दी है. 75 फीसदी उपस्थिति वाले बच्चों को ही राशि मिलेगी. प्रधानाध्यापकों को यह सत्यापित भी करना होगा. वीसी के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी फूल बाबू चौधरी, डीपीओ लेखा योजना नीलिमा कुमारी, डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान नसीम अहमद, डीपीओ स्थापना संजय कुमार मौजूद थे.
जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी ने प्रखंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिया है कि प्रधानाध्यापकों से सत्यापित कर सूची सौंपे. साइकिल व पोशाक योजना के तहत लाभान्वितों के बैंक एकाउंट में राशि जमा होगी. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के प्रचार-प्रसार का भी निर्देश दिया गया है. मैट्रिक को ध्यान में रखते हुए कमजोर विद्यार्थियों की तैयारी पूरी करने के लिए स्कूल में स्पेशल क्लास लगाने का भी डीइओ ने बीइओ को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि प्रबंध समिति की सहमति से सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी कुछ दिनों के लिये रखा जा सकता है.