Advertisement
भागलपुर में यार्न मिल की हो स्थापना
केंद्रीय आम बजट से बुनकरों की उम्मीद भागलपुर : केंद्रीय आम बजट से सिल्क नगरी भागलपुर के बुनकरों को काफी उम्मीद है. बुनकर संघर्ष समिति अध्यक्ष नेजाहत अंसारी ने बताया कि यहां के बुनकरों के लिए केंद्र सरकार ने मेगा हैंडलूम कलस्टर की योजना दी है और रेशम नगरी के उत्थान के लिए कदम उठा […]
केंद्रीय आम बजट से बुनकरों की उम्मीद
भागलपुर : केंद्रीय आम बजट से सिल्क नगरी भागलपुर के बुनकरों को काफी उम्मीद है. बुनकर संघर्ष समिति अध्यक्ष नेजाहत अंसारी ने बताया कि यहां के बुनकरों के लिए केंद्र सरकार ने मेगा हैंडलूम कलस्टर की योजना दी है और रेशम नगरी के उत्थान के लिए कदम उठा रही है. ऐसे में यहां बंद पड़े यार्न मिल को फिर से शुरू करना हाेगा तथा दूसरी मिल को भी स्थापित करना होगा.
बुनकर प्रतिनिधि मो सिकंदर ने कहा कि बुनकरों के लिए प्रदेश का या केंद्र का बजट हो, इसमें धागा खरीद पर टैक्स में छूट मिलनी चाहिए. धागे का दाम कम से कम हो, तभी चाइना के टक्कर में आ सकेंगे. यहां के बुनकर मेहनत करने में आगे होते हैं, लेकिन सुविधा के अभाव में वह पीछे रह जाते हैं.
मो सालैह अंसारी, भागलपुर क्षेत्रीय बुनकर सहयोग संघ के अध्यक्ष मो सालैह अंसारी ने कहा िक भागलपुर के बुनकरों को केंद्र सरकार के बजट से काफी उम्मीद है. यहां पर मेगा हैंडलूम कलस्टर योजना को धरातल पर उतारने का काम हो रहा है. यहां के बुनकरों को कच्चे माल के रूप में धागा व बाजार उपलब्ध कराने की जरूरत है. भागलपुर क्षेत्रीय बुनकर सहयोग संघ के पूर्व अध्यक्ष मो इबरार अंसारी ने बताया कि भागलपुर के सिल्क उद्योग को फिर से जीवित करने के लिए यार्न मिल की स्थापना कराना होगा. यार्न बैंक से बुनकरों को सस्ते कीमत पर सूत की उपलब्धता नहीं हो रही है. हर हाल में भागलपुर में बंद पड़े सभी मिल को चालू करना होगा, तभी यहां के बुनकरों को मिल के दाम पर सूत मिल सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement