घोघा : घोघा के साधूपुर में माघी काली मेला में महिला दंगल का आयोजन किया गया. इसमें राजस्थान, कानपुर, हरियाणा, दिल्ली व बिहार के गया जिले से महिला पहलवानों ने हिस्सा लिया. पहली पाली में राजस्थान की सरिता कुमारी ने राजस्थान के जयपुर की नेहा कुमारी को पराजित किया. दूसरी पाली मे गया के नवागांव की सोनम कुमारी ने फूलबाग कानपुर की रंजीता कुमारी को पराजित किया. तीसरी पाली मे सोनम कुमारी ने शास्रीनगर दिल्ली की कृति कुमारी को पराजित किया.
सोनम ने दो कुश्ती जीती. दंगल देखने दर्शकों की भारी भीड़ जुटी थी. महिला दर्शकों की भी खासी संख्या थी. विजेता पहलवानों को जानीडीह की मुखिया कंचन देवी ने पांच-पांच सौ रुपये का नकद पुरस्कार दिया. दंगल के आयोजक मेला समिति व मुखिया प्रतिनिधि श्याम यादव ने बताया कि महिला पहलवानो का ठहरने व भोजन व्यवस्था का समुचित इंतजाम किया गया है. उनके आने-जाने की व्यवस्था भी की गयी है.