जिप के सामान्य बोर्ड की बैठक. जिले के प्रखंड प्रमुखों ने जताया विरोध
Advertisement
नहीं सुनते अधिकारी, करते मनमानी
जिप के सामान्य बोर्ड की बैठक. जिले के प्रखंड प्रमुखों ने जताया विरोध भागलपुर : जिला परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक हंगामेदार रही. विभिन्न प्रखंड प्रमुखों ने लंच से कुछ देर पहले जम कर हंगामा किया और बैठक में अपनी भड़ास निकाली. हंगामे की शुरुआत नाथनगर प्रखंड प्रमुख संगीता कुमारी से शुरू हुई, जिस […]
भागलपुर : जिला परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक हंगामेदार रही. विभिन्न प्रखंड प्रमुखों ने लंच से कुछ देर पहले जम कर हंगामा किया और बैठक में अपनी भड़ास निकाली. हंगामे की शुरुआत नाथनगर प्रखंड प्रमुख संगीता कुमारी से शुरू हुई, जिस पर सभी महिला प्रखंड प्रमुखों ने उनकी हां में हां मिलायी. उन्होंने अपनी पीड़ा से अवगत कराते हुए कही कि बीडीओ आंखों में धूल झोंकते हैं. हमारा अधिकार छीना जा रहा है. अधिकारियों पर उपेक्षा और मनमानी करने का आरोप लगा बैठक में हंगामा की. इस दौरान एमएलसी मनोज यादव और मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी अमित कुमार ने महिला प्रखंड प्रमुखों को शांति से अपनी बात रखने के लिए कही. इसके बावजूद महिला प्रखंड प्रमुखों ने अपनी बात जोरदार तरीके से रखी.
एेसे प्रखंड प्रमुखों का निकला भड़ास : नाथनगर प्रखंड प्रमुख ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर भूलवश झंडा उल्टा हो गया था, तो इस पर बीडीओ ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. वहीं अन्य महिला प्रखंड प्रमुखों ने भी बीडीओ द्वारा जलील करने का आरोप लगाया. महिला प्रखंड प्रमुख ने कहा कि अधिकारी बोलते हैं कि भीख मांग कर प्रमुख बनी हैं. वह उन्हें सूचना नहीं देते हैं. बीडीओ फोन रिसीव नहीं करते हैं. मुख्यमंत्री नाथनगर प्रखंड में आने वाले थे, तो इसकी सूचना उन्हें कार्यक्रम से एक दिन पूर्व मिली. अगर इस तरह से उनकी उपेक्षा करेंगे, तो वह सभी कैसे काम करेंगे.
गाेराडीह प्रखंड प्रमुख ने लगया आरोप: गोराडीह प्रखंड के प्रमुख सुलेखा कुमारी ने बैठक में डीडीसी से शिकायत किया कि 26 जनवरी को फटा झंडा फहराया गया और गाड़ी के स्पीकर से राष्ट्रगान बजाया गया. उन्होंने बीडीओ पर मनमानी का आरोप लगाया. डीडीसी ने स्थिति को भांपते हुए सभी को शांत कराया और कहा कि नाथनगर प्रखंड के संबंध में उन्हें पहले से भी शिकायतें मिलती रही है. सभी प्रखंडों में इस तरह की स्थिति है, उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी. उन्होंने पूरे मामले को बैठक की प्रोसिडिंग में शामिल करने की बात कही और इस मामले में कार्रवाई के लिए विभाग को लिखने को कहा.
दुकानों की होगी नीलामी
जिला परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले में जहां कही भी संभावना होगी, वहां जिला परिषद की जमीन पर दुकान का निर्माण कराया जायेगा. दुकान आवंटन नीलामी प्रक्रिया के तहत होगी. पूर्व में दुकान का आवंटन पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर होता था, जिसे अब बदला जायेगा. सदस्यों ने न्यूनतम राशि निर्धारित कर नीलामी पर सहमति जतायी है. जो अधिक बोली लायेगा, उनको दुकान आवंटित की जायेगी. इस दौरान निर्णय लिया गया कि पंचम राज्य वित्त आयोग से जिला को मिले 1, 27, 67, 690 रुपये की राशि का खर्च मानव संसाधन पर किया जायेगा.
माइक होगा मरम्मत
बैठक में अपनी बात रखने में परेशानी न हो, इसके लिए खराब माइक व स्पीकर को ठीक कराया जायेगा. बैठक के दौरान सभागार में कई बार माइक व स्पीकर खराब हो गया था. पंचम राज्य वित्त आयोग की राशि से माइक का मरम्मत होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement