शिक्षकों की मांगों का समर्थन, धरना स्थल पर पहुंचे भाजपा नेता डाॅ मृणाल शेखर व उप महापौर प्रीति शेखर
Advertisement
समान काम, समान वेतन की मांग को लेकर धरना
शिक्षकों की मांगों का समर्थन, धरना स्थल पर पहुंचे भाजपा नेता डाॅ मृणाल शेखर व उप महापौर प्रीति शेखर भागलपुर : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के निर्देशानुसार भागलपुर प्रमंडल मुख्यालय में समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता प्रमंडलीय अध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद राय तथा संचालन प्रमंडलीय […]
भागलपुर : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के निर्देशानुसार भागलपुर प्रमंडल मुख्यालय में समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता प्रमंडलीय अध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद राय तथा संचालन प्रमंडलीय सचिव डाॅ अशोक कुमार यादव व डाॅ पवन ने की. धरना को संबोधित करते हुए प्रदेश संयुक्त सचिव नागेश्वर प्रसाद साह ने कहा कि समान काम के बदले समान वेतन राज्य सरकार को अविलंब लागू करना चाहिए. धरना स्थल पर भाजपा नेता डाॅ मृणाल शेखर व उप महापौर प्रीति शेखर ने कहा कि उनकी पार्टी शिक्षकों की मांगों का समर्थन करती है. धरना को जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार, सचिव डाॅ सत्यजीत कुमार, जिला उपाध्यक्ष डाॅ राजीव रंजन, शुभेन्दु सिंह, डाॅ रविशंकर, डाॅ जयशंकर प्रसाद ने भी संबोधित किया.
समस्या निदान के संबंध में मांग पत्र समर्पित : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता व जिला सचिव श्याम नंदन सिंह ने स्थानीय समस्या निदान के संबंध मांग पत्र सौंपा. उन्होंने जीविका दीदी द्वारा शिक्षकों पर की गयी कार्रवाई को समाप्त कर रोके गये वेतन प्रारंभ करने, मध्याह्न भोजन योजना के द्वारा शिक्षकों से की जा रही वसूली को स्थगित कर कार्रवाई से मुक्त करने, भवन निर्माण योजना अंतर्गत शिक्षकों पर की गयी कार्रवाई को स्थगित करने, लंबित प्रोन्नति को पूरा करने, निलंबित शिक्षकों को निलंबन मुक्त करने आदि की मांग की है.
धरना के बाद संलेख समर्पित : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संघ के द्वारा समाहरणालय के उत्तरी गेट पर धरना दिया गया. प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार, निभा कुमारी, विकास कुमार यादव व पंकज कुमार ने संघ के विभिन्न मांगों से संबंधित संलेख डीएम को समर्पित किया. धरना स्थल पर बैठक को एसके शर्मा, नवल किशोर दुबे, योगेंद्र कुमार डे, जिलाध्यक्ष विष्णु मंडल, जिला सचिव श्याम नंदन सिंह ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement