29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूबे की निगाह भागलपुर के स्मार्टनेस पर

स्मार्ट सिटी की लांचिंग. शहर को सुंदर बनाने में एक-एक व्यक्ति का सहयोग जरूरी : मंत्री स्मार्ट सिटी के लॉचिंग पर पहुंचे नगर विकास मंत्री ने कहा कि सभी को अपने आप में बदलाव करने की जरूरत है.सभी के प्रयास से ही शहर सुंदर बनेगा. भागलपुर : नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि […]

स्मार्ट सिटी की लांचिंग. शहर को सुंदर बनाने में एक-एक व्यक्ति का सहयोग जरूरी : मंत्री

स्मार्ट सिटी के लॉचिंग पर पहुंचे नगर विकास मंत्री ने कहा कि सभी को अपने आप में बदलाव करने की जरूरत है.सभी के प्रयास से ही शहर सुंदर बनेगा.
भागलपुर : नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि स्मार्ट सिटी बनने जा रहे भागलपुर शहर पर राज्य की जनता की निगाह है. पूरे राज्य की जनता के विश्वास को अब आप सबको मिल कर पूरा करना होगा. भागलपुर स्मार्ट सिटी बनेगा तो इस सीख लेकर राज्य का हर जिला अपने आप को भागलपुर जैसा स्मार्ट बनाने की कोशिश करने में लग जायेगा. शनिवार को होटल चिन्मय इन में स्मार्ट सिटी के लांचिंग के बाद स्मार्ट सिटी भागलपुर हेतु स्मार्ट समाधान विषय पर शहर के गण्यमान्य व्यक्ति और पार्षदों को संबोधित करते हुए नगर विकास मंत्री ने उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि जनता के सहभागिता के बिना कोई भी योजना धरातल पर नहीं उतर सकती है.
सपना देखना कोई गुनाह नहीं है. सपने सभी देखते हैं और सपने हकीकत भी होते हैं. सभी को अपने आप में बदलाव करने की जरूरत है. उन्होंने नगर आयुक्त, मेयर और सभी पार्षदों की प्रशंसा की और कहा कि आपलोगों के प्रयास से शहर सुंदर बनने जा रहा है.
स्मार्ट सिटी के लिए सौ प्रतिशत की राशि देनी चाहिए केंद्र को : नगर विकास मंत्री ने स्मार्ट सिटी की राशि को लेकर केंद्र पर निशाना साधा और कहा कि स्मार्ट सिटी केंद्र की योजना है. इसके लिए केंद्र को पूरी राशि देनी चाहिए. लेकिन अब सब कुछ हो गया. स्मार्ट सिटी के लिए एक हजार करोड़ रुपया में कुछ नहीं होगा. लेकिन इसी राशि में हमें मिल कर स्मार्ट बनाना होगा. पैसे की कमी होगी तो सरकार अपने संसाधनों से शहर को स्मार्ट बनाने का काम करेगी.
लोगों की भागेदारी के बिना स्मार्ट सिटी की कल्पना नहीं : प्रधान सचिव : प्रधान सचिव नगर विकास विभाग चैतन्य प्रसाद ने कहा कि लोगों की भागीदारी के बिना स्मार्ट सिटी की कल्पना नहीं की जा सकती है. उन्होंने विदेश के कई देशों के बारे में बताया और कहा कि अपने में आप मजबूत हो एक सही निश्चय करें मंजिल अपने आप खुद रास्ता निकाल लेती है. उन्होंने पेरिस, लंदन आदि जगहों की बात की. प्रधान सचिव ने कहा कि हमें खुद स्वाभिमानी बनना होगा. उन्होंने कहा कि पूर्वी बिहार का एजुकेशन हब भागलपुर बन गया है. बस इसे निखारने की जरूरत है. स्मार्ट सिटी में भागलपुर के शिक्षा हब में ऑनलाइन एजुकेशन की जरूरत है.
स्मार्ट सिटी योजना में पारदर्शितापूर्ण काम नहीं हुए तो दें दूंगा इस्तीफा : आयुक्त
कार्यशाला में भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के चेयरमैन सह प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने कहा कि स्मार्ट सिटी मेरा सपना है. हमें अपने में स्मार्ट सुधार लाना होगा. अपने आदत में सभी को सुधार लाना होगा. सभी के प्रयास से हमारा शहर स्मार्ट बनेगा, जिसकी शुरुआत आज से हो गयी है. उन्होंने यह भी कहा कि शहर में शांति रहे, दस प्रतिशत असामाजिक तत्व शहर में कुछ नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना में पारदर्शितापूर्ण काम नहीं हुए तो मैं चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दूंगा.
शहर बनेगा स्मार्ट : मेयर
मेयर दीपक भुवानियां ने कहा कि हम सब मिल कर इस शहर को स्मार्ट बनाये. उन्होंने नगर आयुक्त की प्रशंसा की और कहा कि इनके प्रयास से हमारा शहर स्मार्ट बनने जा रहा है. वहीं डिप्टी मेयर डाॅ प्रीति शेखर ने स्मार्ट सिटी में महिला सहभागिता पर बल दिया. उन्होंने जलापूर्ति योजना के कार्य में तेजी जाने के लिए नगर विकास मंत्री से आग्रह किया. इस मौके पर पार्षद मो नसीमउद्दीन ने भी अपने विचार रखे. वहीं शिक्षाविद प्रो उगग्रमोहन झा और जर्नादन झा ने स्मार्ट सिटी में स्मार्ट कल्चर और स्मार्ट शिक्षा के बारे में अपने विचार रखे. इस मौके पर इस्टर्न चेंबर आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष शैलेंद्र सर्राफ, पार्षद नील कमल, मो मेराज, रामाशीष मंडल, काकुली बनर्जी, संजय सिन्हा सहित सभी पार्षद और शहर के बुद्धिजीवी मौजूद थे.
जनता के सहभागिता के बिना कोई योजना धरातल पर नहीं उतर सकती
इन पर होगा काम
ई गवर्नेस,एम गवर्नेस
रिवर फ्रंट डेवलपमेंट
सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण
बाजार का विकास और कौशल प्रशिक्षण
मौजूदा खुली जगहों का कायाकल्प
मनोरंजन
मल्टी मोडल इंटीलीजेंट सार्वजनिक परिवहन प्रणाली
ट्रैफिक में सुधार
एनएमटी और पैदल यात्री सुरक्षा प्रोत्साहन
24 घंटे जलापूर्ति
भूूमिगत सीवरेज सिस्टम व शौचालयों का प्रावधान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें