स्मार्ट सिटी. नगर आयुक्त व टीम का कॉलेज व स्कूल का निरीक्षण
Advertisement
एसएम कॉलेज का चयन
स्मार्ट सिटी. नगर आयुक्त व टीम का कॉलेज व स्कूल का निरीक्षण भागलपुर : एसएम कॉलेज को भी स्मार्ट सिटी की योजना में शामिल कर लिया गया है. बुधवार को स्मार्ट सिटी के सीइओ सह नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने हैदराबाद की एक टीम को लेकर मेयर दीपक भुवानियां के साथ एसएम काॅलेज का […]
भागलपुर : एसएम कॉलेज को भी स्मार्ट सिटी की योजना में शामिल कर लिया गया है. बुधवार को स्मार्ट सिटी के सीइओ सह नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने हैदराबाद की एक टीम को लेकर मेयर दीपक भुवानियां के साथ एसएम काॅलेज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद इस कॉलेज को स्मार्ट सिटी की योजना में शामिल करने का फैसला किया गया. एसएम कॉलेज में खेल को बढ़ावा, कला को बढ़ावा और आइटी को विकसित किया जायेगा. स्मार्ट सिटी में इस कॉलेज में आधुनिक सुविधाएं दी जायेगी. वहीं इसके पहले हैदराबाद से आयी कंसलटेंट टीम के केवी रेड्डी, विजय कुमार और जीआइ एक्सपर्ट
कुलदीप सिंह के साथ भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीइओ अवनीश कुमार सिंह ने स्मार्ट सिटी के पहले चरण में शामिल होनेवाले पांच स्कूलों में से दो स्कूलों को जाकर देखा. सीइओ टीम के साथ पहले दुर्गा चरण स्कूल गये और वहां के प्राचार्य रघुनाथ भट्टाचार्य व स्कूल के टीचर के साथ स्कूल के सभी कमरे को देखा. सीइओ ने हैदराबाद की टीम के साथ जिला स्कूल के बगल स्थित राजकीय बालिका इंटर विद्यालय को देखा. वहां के प्राचार्य डॉ सुभाष कुमार झा से स्कूल में और क्या चाहिए इसके बारे में जानकारी देने के लिए कहा.
एसएम कॉलेज में बनेगा स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर :
टीम ने दिखाया डेमो
28 जनवरी को स्मार्ट सिटी की लॉचिंग के पहले बुधवार को निगम के नये हॉल का उदघाटन मेयर दीपक भुवानियां और नगर आयुक्त ने किया. स्पर टीम लीडर तुषार चक्रवर्ती ने अपनी टीम के साथ नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह और मेयर दीपक भुवानियां सहित जीआइ एक्सपर्ट कुलदीप सिंह और पार्षद संतोष कुमार को स्मार्ट सिटी में होनेवाले काम को तसवीर के साथ प्रोजेक्टर पर डेमो के साथ दिखाया.
टीम लीडर ने डेमो में इन योजनाओं के बारे में जानकारी दी
मानिक चौक से साहित्यकार शरतचंद्र के घर तक के इलाके को स्मार्ट बनाया जायेगा. इस क्षेत्र को हेरिटेज बनाया जायेगा. शरतचंद्र जिस पेड़ के नीचे पढ़ाई करते थे उसे पेड़ को लेजर लाइट से ऊंचा किया जायेगा ताकि इस जगह को टूरिस्ट स्थल घोषित किया जाये.
जेएलएनएमसीएच में ओपीडी में टोकन सिस्टम होगा ऑनलाइन : स्मार्ट सिटी में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल को आधुनिक बनाने की रूप रेखा तैयार कर ली गयी है. हैदराबाद से आयी टीम के टीम लीडर केवी रेड्डी ने बताया कि अस्पताल को आधुनिक बनाने की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 16 फरवरी तक पूरा प्रोजेक्टर तैयार होकर टेंडर प्रक्रिया में चली जायेगी. मार्च में काम शुरू जायेगी ऐसी पूरी कोशिश होगी.
अस्पताल में स्मार्ट सिटी में ये काम हाेंगे
ओपीडी मेें टोकन सिस्टम होगा ऑन-लाइन
डॉक्टरों के विभाग और नाम एक बड़े से डिजिटल बोर्ड में रहेगा
जिन मरीज को जिस डॉक्टर से इलाज करना होगा वह उस डॉक्टर के पास आसानी से पहुंच पायेगा
अस्पताल में ऑनलाइन नंबर लगेगा
बार-बार कोई मरीज इलाज के लिए आयेगा तो अपना नाम बताने के बाद कंप्यूटर के स्क्रीन पर मरीज के नाम सहित सारी जानकारी प्राप्त हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement