भागलपुर : लगातार सर्द की आगोश में रह रहे भागलपुर का मौसम गुलाबी की ओर बढ़ने लगा है. पूरे 29 दिन बाद दिन का तापमान पहली बार 25 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. मंगलवार को दिन के बाद रात के तापमान में भी डेढ़ डिग्री सेल्सियस का उछाल रहा. मौसम विभाग का कहना है कि अब धीरे-धीरे सर्द मौसम के तेवर बदलेंगे.
29 जनवरी के बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव हो सकता है. पूरी संभावना है कि बूंदाबांदी भी हो जाये. सोमवार के मुकाबले मंगलवार को अधिकतम तापमान 0.9 डिग्री सेल्सियस उछल कर 25.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. 26 दिसंबर को अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस था. इसके बाद अधिकतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस के नीचे ही रहा था. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस रहा. आर्दता 87 प्रतिशत रहा, तो दिन भर 3.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दक्षिण-पश्चिमी हवा बही.