गणतंत्र िदवस. अलग-अलग विभागों की ओर से निकाली जायेगी झांकियां
Advertisement
मुख्य समारोह सैंडिस कंपाउंड में
गणतंत्र िदवस. अलग-अलग विभागों की ओर से निकाली जायेगी झांकियां भागलपुरद : गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. मुख्य समारोह सैंडिस कंपाउंड में होगा, जहां प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी सुबह 9.05 पर राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और आम लोगों को संबोधित करेंगे. आयुक्त परेड की सलामी लेंगे. इस अवसर पर अलग-अलग विभागों […]
भागलपुरद : गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. मुख्य समारोह सैंडिस कंपाउंड में होगा, जहां प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी सुबह 9.05 पर राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और आम लोगों को संबोधित करेंगे. आयुक्त परेड की सलामी लेंगे. इस अवसर पर अलग-अलग विभागों की ओर से झांकियां निकाली जायेगी. शाम में टॉउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. समाहरणालय में झंडोत्तोलन के अलावा राजा राम मोहन राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी होगा. वही दोपहर 2.30 बजे फैंसी क्रिकेट मैच सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में होगा. टीएनबी कॉलेज में 12.30 बजे कॉलेज हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा.
डीएम ने रिहर्सल का लिया जायजा :डीएम आदेश तितरमारे ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस परेड के रिहर्सल का जायजा लिया. रिहर्सल में डीएम ने परेड की सलामी ली. इस दौरान एनसीसी व पुलिस के जवान ने मार्च पास्ट किया. इस दौरान मौके पर एसएसपी मनोज कुमार भी मौजूद थे.
टीएमबीयू 10.30 बजे
बीएयू 9.00 बजे
आरक्षी उपमहानिरीक्षक9.45 बजे
आयुक्त कार्यालय9.55 बजे
समाहरणालय10.05 बजे
डीआरडीए कार्यालय10.10 बजे
एसडीओ सदर 10.20 बजे
जिला परिषद कार्यालय10.25 बजे
एसएसपी कार्यालय10.30 बजे
संग्रहालय10.40 बजे
गृह रक्षा वाहिनी 10.50 बजे
पुलिस लाइन11.00 बजे
सृजन समिति, सबौर10.30 बजे
उपमहापौर का तातारपुर गोदाम 7.30 बजे
जद यू कार्यालय11.00 बजे
वृद्धाश्रम सहारा बरहपुरासुबह 10 बजे
सीटीएस नाथनगरसुबह 7.15 बजे.
एमएम इंटर कॉलेज8.45 बजे
एमएम डिग्री कॉलेज9.15 बजे
दारुलयतामा अनाथालयसुबह 11 बजे.
म वि मनोहरपुर सुबह 9 बजे.
एसडीएमएल इंटर महिला कॉलेज 10.30 बजे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement