कहलगांव : पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक घनश्याम सिंह मालदा रेल मंडल के प्रबंधक मोहित कुमार सिन्हा टेक्निकल व ननटेक्निकल अधिकारियों के साथ विशेष सैलून से भागलपुर से लौटने के दौरान कहलगांव पहुंचे. जीएम ने कहलगांव के कोवा पुल के पास ही सैलून रुकवा कर 130 नंबर पुल पर बिछायी गयी पटरी की जांच की. पटरी के ज्वाइंट में गैप देख उसकी मापी करायी. चल रहे काम के प्रति उन्होंने असंतोष व्यक्त किया. टेक्निकल स्टाफ को गैप ठीक करने का निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बात की.
BREAKING NEWS
जीएम ने कोवा पुल पर की पटरी की जांच चल रहे काम से नहीं थे संतुष्ट
कहलगांव : पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक घनश्याम सिंह मालदा रेल मंडल के प्रबंधक मोहित कुमार सिन्हा टेक्निकल व ननटेक्निकल अधिकारियों के साथ विशेष सैलून से भागलपुर से लौटने के दौरान कहलगांव पहुंचे. जीएम ने कहलगांव के कोवा पुल के पास ही सैलून रुकवा कर 130 नंबर पुल पर बिछायी गयी पटरी की जांच की. पटरी […]
किसानों ने की पुल के नीचे रास्ते की मांग : कहलगांव के कोवा पुल पर पूर्व जीएम की विशेष सैलून लगते ही वहां पकड़तल्ला के ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंच गये. ग्रामीणों ने जीएम को ज्ञापन देकर कोवा पुल के नीचे से पक्की रास्ता देने का आग्रह किया, ताकि रेलवे पटरी के दूसरी ओर खेत पहुंचने में परेशानी न हो. अभी एकचारी की ओर से घुमकर खेतों पर ट्रैक्टर ले जाना पड़ता है. जीएम ने किसानों से बिहार सरकार से प्रस्ताव भेजवाने को कहा. ज्ञापन देने वालों में धीरेंद्र सिंह, नवल बिहारी मिश्रा, रंजीत चौधरी, इबरार हुसैन आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement