भागलपुर : बीते छह साल में हर दूसरे साल ठंड बढ़ जाती है. न्यूनतम तापमान की बात करें तो छह साल में हर दूसरे साल चार या इससे नीचे न्यूनतम तापमान गिर रहा है. इस साल तो दो बार न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस पर आ गया. मौसम विभाग ने तो पहले ही मान लिया था कि इस बार ठंड का कहर कुछ ज्यादा होगी. साल 2015 में 19 जनवरी को दिन का पारा 13.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा था तो न्यूनतम तापमान 23 जनवरी 2013 को 3.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था.
Advertisement
हर एक साल बाद बढ़ जाती है ठंड
भागलपुर : बीते छह साल में हर दूसरे साल ठंड बढ़ जाती है. न्यूनतम तापमान की बात करें तो छह साल में हर दूसरे साल चार या इससे नीचे न्यूनतम तापमान गिर रहा है. इस साल तो दो बार न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस पर आ गया. मौसम विभाग ने तो पहले ही मान लिया […]
फिलहाल ठंड से राहत :सोमवार को तेज हवाएं चली लेकिन हवाओं का रुख उत्तर-पश्चिम होने के कारण रात के बाद दिन का पारा उछला. रविवार की तुलना में सोमवार के अधिकतम तापमान में 0.8 और न्यूनतम तापमान में 0.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होकर क्रमश: 24.3 और 6.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. सोमवार को सुबह पांच किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से सुबह में पछुआ बाद में दिन भर उत्तर-पश्चिमी हवाएं बही. इससे आर्द्रता में 2 प्रतिशत की वृद्धि होकर सोमवार को यह 90 प्रतिशत पर पहुंच गया. मौसम वैज्ञानिक डॉ वीरेंद्र कुमार के मुताबिक इस बार की सर्दी कारण अफगानिस्तान-पाकिस्तान से आयी बर्फीली हवाएं और शिमला-कश्मीर क्षेत्र में हुई बर्फबारी रही. अब मौसम सुधरेगा. अब बारिश की उम्मीद नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement