कुशल युवा कार्यक्रम . कौशल विकास केंद्र का मंत्री ने किया उद्घाटन, कहा
Advertisement
युवाओं का होगा कौशल विकास
कुशल युवा कार्यक्रम . कौशल विकास केंद्र का मंत्री ने किया उद्घाटन, कहा भागलपुर : प्रदेश सरकार की ओर से युवाओं को रोजगार देने के लिए एवं व्यवहारिक ज्ञान देने के लिए कुशल युवा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. प्रत्येक प्रखंड में कौशल विकास केंद्र खुलेगा. युवाओं के कौशल का विकास होगा. साथ ही उनके […]
भागलपुर : प्रदेश सरकार की ओर से युवाओं को रोजगार देने के लिए एवं व्यवहारिक ज्ञान देने के लिए कुशल युवा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. प्रत्येक प्रखंड में कौशल विकास केंद्र खुलेगा. युवाओं के कौशल का विकास होगा. साथ ही उनके कौशल को मान्यता मिलेगी, तभी बिहार की प्रतिष्ठा देश व दुनिया में बढ़ेगी. इसकी चिंता करने के लिए यहां पर आये हैं. उक्त बातें कुशल युवा कार्यक्रम के तहत वेराइटी चौक के समीप स्थित कौशल विकास केंद्र के उद्घाटन के दौरान प्रदेश के श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश ने कही.
इससे पहले पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शंभुदयाल खेतान, शाह हसन मानी एवं श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश ने संयुक्त रुप से केंद्र का उद्घाटन किया. अतिथियों का स्वागत करते हुए इस्टर्न बिहार चेंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव अशोक भिवानीवाला ने कहा कि कौशल विकास के जरिये बिहार के युवाओं को जलालत भरे माहौल से मुक्ति दिलायी जायेगी. चूंकि कौशल के बावजूद यहां के युवाओं को जलील होना पड़ता है और कम वेतन मिलता है. डॉ शंभुदयाल खेतान ने कहा कि इस योजना के तहत प्रखंड ही नहीं, पंचायत स्तर के युवकों का कौशल विकास किया जायेगा. लर्निंग के साथ-साथ अर्निंग का पुट जरूरी है.
शाह हसन मानी ने कहा कि बच्चों को रोजगार से जोड़ने के लिए कौशल विकास कार्यक्रम मुफ्त में चलाया जा रहा है. शिक्षित युवाओं को अपने समाज के बारे में सोचना होगा. कार्यक्रम का संचालन शंभु झुनझुनवाला ने किया. कार्यक्रम के समन्वयक उत्तम एवं मेघा थे. इस मौके पर इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप झुनझुनवाला, नवनीत कानोडिया, प्रो पवन पोद्दार, श्रम अधीक्षक सुधांशु शेखर, आलोक अग्रवाल, अतुल ढांढानिया, शाबाना दाऊद, प्रो आशा पांडेय, अमरनाथ गोयनका, शमशेर कासमी, डॉ गोपाल कृष्ण मिश्र आदि उपस्थित थे.
नवाबबाग कॉलोनी में भी िकया कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ : नवाबबाग कॉलोनी स्थित समन्वय एजुकेशन कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ श्रम संसाधन मंत्री विजय किया. उन्होंने कहा कि यह पाठ्यक्रम युवाओं को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित करने तथा आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया है. मौके पर कविता देवी, श्रम अधीक्षक सुधांशु कुमार, रजनीकांत घोष, निदेशक रविकांत घोष उपस्थित थे.
वेराइटी चौक के समीप कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement