भागलपुर: शहर में हो रही चोरी की घटनाओं को पाकुड़ का जियाउद्दीन गिरोह अंजाम दे रहा है. गिरोह के करीब 30 से अधिक सदस्य शहर के अलग-अलग हिस्सों में किराये के मकान में रह रहे हैं. पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जियाउद्दीन के हुसैनाबाद स्थित ठिकाने पर छापेमारी की.
पुलिस को छापेमारी में घर से चोरी की घटना में प्रयुक्त होने वाले कई औजार मिले. छापेमारी में कोतवाली इंस्पेक्टर कन्हैया लाल व विधि-व्यवस्था इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती शामिल थे. इस गिरोह के सदस्य शटर तोड़ने में माहिर होते हैं.
किसी भी प्रकार का ताला, गिरोह के सदस्य आसानी से तोड़ लेते हैं. पुलिस को गिरोह के सदस्यों की तलाश है. पाकुड़ जिले के पाकुड़िया इलाके का यह गिरोह बताया जाता है. इनके तार बंगला देश तक जुड़ा हुआ है.