17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

200 बेड का सर्जरी व मेडिसिन विभाग

मायागंज. 100 बेड का होगा इमरजेंसी भागलपुर : प्रधान सचिव स्वास्थ्य आरके महाजन ने बुधवार को जेएलएनएमसीएचका निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि 120-120 बेड वाले मेडिसिन व सर्जरी विभाग को 200-200 बेड का बनाया जायेगा. साथ ही 40 बेड वाले इमरजेंसी को 100 बेड का बनाया जायेगा. इसके अलावा पीजी शिशु रोग स्थित […]

मायागंज. 100 बेड का होगा इमरजेंसी

भागलपुर : प्रधान सचिव स्वास्थ्य आरके महाजन ने बुधवार को जेएलएनएमसीएचका निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि 120-120 बेड वाले मेडिसिन व सर्जरी विभाग को 200-200 बेड का बनाया जायेगा. साथ ही 40 बेड वाले इमरजेंसी को 100 बेड का बनाया जायेगा. इसके अलावा पीजी शिशु रोग स्थित एसएनसीयू में बेड की संख्या बढ़ाने, सहरसा जिले में एआरटी सेंटर खोले जाने, कटिहार में अपार्च्यूनिस्ट मेडिसिन (मौकापरस्त जीवाणुओं की दवा) की व्यवस्था की जायेगी. ताकि मायागंज स्थित एआरटी सेंटर पर मरीजों का लोड न बढ़े. इसके लिए जल्द ही सारी औपचारिकता पूरी कर ली जायेगी.
निजी संस्था से करायें मरीजों का एमआरआइ
प्रधान सचिव ने पहले ओपीडी के सभी विभाग, इमरजेंसी वार्ड को देखा. एआरटी सेंटर पर आनेवाले मरीजों की संख्या को 6900 से अधिक जानने पर वह चाैंके. उन्हें बताया गया कि यहां पर सिर्फ भागलपुर प्रमंडल के ही नहीं बल्कि सहरसा व कटिहार तक के मरीज आते हैं. उन्होंने पैथोलॉजी में खराब पड़े आटो एनलाइजर को संबंधित एजेंसी द्वारा ठीक न किये जाने के बाबत कहा कि जल्द ही अधीक्षक को एनलाइजर ठीक कराने का अधिकारी होगा. अस्पताल में एमआरआइ मशीन अभी तक न लगने के संदर्भ में श्री महाजन ने कहा कि जब तक मायागंज हॉस्पिटल में एमआरआइ नहीं लगती है. तब तक हॉस्पिटल अपने खर्चे पर मरीजों का निजी संस्थान (लाइफलाइन) से जांच करायें. इस दौरान वे पीजी शिशु रोग विभाग में पहुंचे. जहां की निकू की व्यवस्था देख बहुत खुश हुए.
निरीक्षण करने पहुंचे प्रधान सचिव स्वास्थ्य आरके महाजन बोले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें