गोपालपुर : सैदपुर हाइस्कूल, आइडियल विद्या मंदिर के छात्रों ने साइकिल रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने धरहरा व पचगछिया में रैली निकाली. गोपालपुर की बीडीओ डाॅ रत्ना श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे प्रखंड में 16 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनेगी, जिसमें 32 हजार लोग शामिल होंगे. 21 जनवरी को दिन के 11 बजे हरहाल में सेक्टर पदाधिकारियों को निर्धारित जगहों पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.
पीएचसी का एंबुलेंस धरहरा के पास तैनात रहेगा. डीएम के निर्देश पर सभी कार्यालय रात के आठ बजे तक खुले रहेंगे. सूचना व जनसंपर्क विभाग भागलपुर के कला जत्था के कलाकारों ने प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय सैदपुर के प्रांगण में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शराबबंदी से होने वाले फायदे बताये. गोपालपुर के थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि मानव शृंखला के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रहेगी. बीडीओ ने बताया कि 20 जनवरी की शाम तिनटंगा करारी से मकंदपुर चौक तक मशाल जुलूस निकाला जायेगा, जिसमें पंचायत प्रतिनिधि, सरकारी कर्मी व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे.
संपूर्ण क्रांति मंच के प्रखंड अध्यक्ष अरविंद दास ने मानव शृंखला में शामिल होने वाले सदस्यों की सूची बीडीओ को सौंपी. रंगरा चौक प्रखंड के मध्य विद्यालय भीमदास टोला में शराबबंदी के समर्थन में जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरानप्रधानाध्यापक सेवक कुमार मंडल, शिक्षक न्यूटन कुमार, नीतू भारती, ललिता देवी, टोलासेवक अध्यक्ष राजकुमार रजक, कुमारी लता जायसवाल, मिलन कुमार आदि मौजूद थे.