29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बताइये, हम सोने की जगह रखें या शौचालय बनाने दे दें

भागलपुर : हरिदासपुर के लोग मुख्यमंत्री के आने की खबर और गांव में विकास कार्य होते देख काफी खुश हैं और उत्साहित भी. कई लोगों के नाम बीपीएल में हैं. उन्हें शौचालय मिल गया है. बिजली का कनेक्शन भी मिला है, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने से उन्हें दुख है. और भी […]

भागलपुर : हरिदासपुर के लोग मुख्यमंत्री के आने की खबर और गांव में विकास कार्य होते देख काफी खुश हैं और उत्साहित भी. कई लोगों के नाम बीपीएल में हैं. उन्हें शौचालय मिल गया है. बिजली का कनेक्शन भी मिला है, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने से उन्हें दुख है. और भी कई पीड़ा से ग्रामीण गुजर रहे हैं. ग्रामीणों से की गयी बातचीत के अंश :

जगह नहीं है, कहां बनायेंगे शौचालय
मेरा छोटा सा घर है. कोने में थोड़ी-सी जगह है. उस पर शौचालय बनवा देंगे, तो टंकी कहां बनवायेंगे. सीढ़ी लगाने के लिए भी तो जगह चाहिए. हमारी इस दिक्कत को कौन सुनेगा.
सुरेश रजक, मजदूर, वार्ड नंबर 11, हरिदासपुर
बिजली ते देलकै, पर बिल नै दै छै
हमरो नाम बीपीएल में छै. अलीगंज खूब दौड़लियै ते मीटर लगाय देलकै. बादो में आबी के मीटर उखाड़ी के दोसरा के दै देलकै. पैहने एक साल तक बिल भेजलकै. तहिया सें आय तक बिल नै देलकै.
कैलाश गोस्वामी, पुजारी, वार्ड नंबर 11, हरिदासपुर
सब चीज मिल गया है, घर भी देगा
हमें सब चीज मिल गया है. शौचालय भी बन गया है और बिजली कनेक्शन भी है. जो-जो बोला, सब दे दिया. इंदिरा आवास के बारे में कहा है कि देंगे. उम्मीद है कि आवास भी मिल ही जायेगा.
सुबोध मंडल, मजदूर, वार्ड 11, हरिदासपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें