29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाॅक्टर की हत्या के खिलाफ आक्रोश

मंगलवार को 10 से 12 बजे तक काला बिल्ला लगा कर जताया विरोध भागलपुर : पुणे में दवा के रिएक्शन से हुई मौत के मामले में चिकित्सक की गिरफ्तारी, गया के सीएमओ से मांगी गयी रंगदारी व इलाहाबाद में इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ एके बंसल की हत्या किये जाने पर भागलपुर के चिकित्सकों ने […]

मंगलवार को 10 से 12 बजे तक काला बिल्ला लगा कर जताया विरोध

भागलपुर : पुणे में दवा के रिएक्शन से हुई मौत के मामले में चिकित्सक की गिरफ्तारी, गया के सीएमओ से मांगी गयी रंगदारी व इलाहाबाद में इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ एके बंसल की हत्या किये जाने पर भागलपुर के चिकित्सकों ने आक्रोश जताया. आइएमए भारत के आह्वान पर शहर के सभी चिकित्सक दिन भर काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध जताया.
चिकित्सकों पर हो रहे हमले से डरा-सहमा है चिकित्सा समुदाय : आइएमए. आइएमए बिहार के अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह, भागलपुर ब्रांच के अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय कुमार चाैधरी, सचिव कुमार सुनीत, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ संदीप लाल, डॉ एससी झा ने आइएमए हॉल में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि गया, पुणे व हाल में इलाहाबाद में हुई घटना के बाद चिकित्सक समुदाय डरा-सहमा है. डॉ डीपी सिंह ने कहा कि इलाज के दौरान दवा के रिएक्शन से हो रही मौत की जांच करने के बजाय सीधे चिकित्सक को गिरफ्तार (पुणे प्रकरण) किया जा रहा है, इससे भी हम भयभीत हैं. डॉ मृत्युंजय कुमार चाैधरी ने कहा कि चिकित्सक-मरीज के प्रति कमजोर हो रही विश्वास की डोर को मजबूत करने के लिए आइएमए सतत प्रयत्नशील है. मीडिया से अपेक्षा है
कि इन रिश्तों को मजबूत होने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाये. आगामी 24 जनवरी को भी दो घंटे (सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक) तक चिकित्सक काला बिल्ला लगा कर अपने विरोध का इजहार करेंगे. इन रिश्तों के कमजोर होने से भी चिकित्सकों पर जानलेवा हमले हो रहे हैं. डॉ एससी झा ने कार्यस्थल पर चिकित्सकों को सुरक्षा देने व उन्हें सुरक्षित रखने, हमलावर या हत्यारों के खिलाफ त्वरित व कड़ी कार्रवाई और मेडिकल प्रोफेशनल को क्रिमिनल लॉ के दायरे से बाहर करने की मांग की. डॉ संदीप लाल ने कहा कि इलाज के दौरान होने वाले हमले के कारण ही चिकित्सक अब गंभीर केस पर हाथ नहीं डालते हैं और उन्हें रेफर कर देते हैं. डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह की वारदात को जानने-सुनने के बाद अब चिकित्सक अपनी पीढ़ी को चिकित्सक बनाने से कतराने लगी है. डॉ कुमार सुनीत ने मरीजों से अपने चिकित्सक पर हाल में भरोसा रखने की अपील की.
एसएसपी से मिला आइएमए का प्रतिनिधिमंडल
इस मुद्दे पर मंगलवार को आइएमए बिहार के अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह, आइएमए भागलपुर ब्रांच के अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय चाैधरी की अगुवाई में चिकित्सकों का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी मनोज कुमार से मिला और मौजूदा हालात पर चिंता करते हुए चिकित्सकाें को इलाज के दौरान सेफ्टी व सिक्यूरिटी देने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें