सुलतानगंज : मानव शृंखला की सफलता के लिए विधायक सुबोध राय की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रखंड परिसर में बैठक हुई. संचालन बीडीओ विशाल आनंद ने करते हुए बताया कि मानव शृंखला टॉप बनाने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है. सुरक्षा का बेहतर इंतजाम रहेगा. जगह जगह पेयजल व मेडिकल टीम भी रहेगी. उस दिन वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. 21 जनवरी को प्रखंड कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष संचालित होगा, जिसका फोन नंबर 0641-2492030 है.
विधायक सुबोध राय ने कहा कि शराबबंदी को लेकर लोगों में उत्साह है. इसकी सफलता के लिए सभी का सहयोग जरूरी है. उन्होंने 18 जनवरी को घोरघट के पास सीएम का स्वागत, 20 जनवरी को चेतना सभा व 21 को मानव शृंखला में पहुंचने की अपील की. बैठक में अंचल इंस्पेक्टर ललन शर्मा, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष एसके सिंह, शाहकुंड के बीडीओ अमरेश कुमार, अकबरनगर थानाध्यक्ष श्यामल किशोर साह, प्रमुख अपर्णा देवी, नप सभापति दयावती देवी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया अमित कुमार रवि, राजद प्रखंड अध्यक्ष मो मेराज, सांसद प्रतिनिधि अरविंद कुमार यादव, संजीव कुमार, मो मंजूर के अलावा कई जनप्रतिनिधि, मुखिया, राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता, शिक्षक व गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
निकाली माटरसाइिकल रैली : प्रखंड लोक शिक्षा केंद्र, सुलतानगंज की ओर से मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. विधायक सुबोध राय ने ब्लॉक से इसे रवाना किया. रैली गनगनिया से अकबरनगर तक गयी. इसमें बीडीओ विशाल आनंद, प्रखंड समन्वयक दिनेश कुमार, केआरपी कल्पना कुमारी सहित कई लोग थे.
कृष्णानंद सूर्यमल इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय से बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली. प्रधानाध्यापक रामजी पंडित ने रैली को रवाना किया. मौके पर रामानंद सिंह,अरूण रामुका, एनसीसी प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी, गौतम कुमार प्रमाणिक सहित स्कूल के शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित थे.
भीरखूर्द व कमरगंज पंचायत मे जीविका दीदी द्वारा मद्य निषेध जागरूकता रैली निकाली गयी.इस दौरान क्षेत्रिय समन्यवक चंद्र भूषण कुमार, मो कैफुल्ला, समुदायिक समन्वयक विष्णु कुमार चौधरी, जीविका मित्र वीणा देवी, पुतुल देवी आदि शामिल थे.
शाहकुंड. विधायक सुबोध राय ने शाहकुंड में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चेतना सभा व मानव शृंखला की तैयारी का जायजा लिया. मौके पर सुलतानगंज विधानसभा के संगठन सचिव रामविलास सिंह, वरिष्ठ जदयू नेता विपिन बिहारी सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
शाहकुंड. प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी भवन में अंचल प्रतिनिधि भुपेंद्र कुमार ने मानव शृंखला के सेक्टर जोन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की. मौके पर आरपी गुरूचरण भारती, संजीव कुमार आदि मौजूद थे.