पीरपैंती : ट्रक (बीआर 06जी 4358) के खलासी मृत चालक के ही गांव के संजीत कुमार के बयान पर थाना में अज्ञात पांच-छह अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. खलासी ने बताया कि अपराधी पांच या छह की संख्या में थे. उनके से दो काले व अन्य गोरे रंग के थे. सभी के हाथों में देसी पिस्तौल थी. पहले अपराधियों ने उसके ट्रक के फाटक की तरफ का शीशा तोड़कर फाटक खोला और उनकी जेबों की तलाशी ली. वे ट्रक चालक से पैसे की मांग करने लगे. चालक के प्रतिरोध करने पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद अन्य ट्रक चालक व खलासी शोर मचाने लगे तो वे लोग भाग निकले.
Advertisement
खलासी के बयान पर दर्ज की गयी प्राथमिकी
पीरपैंती : ट्रक (बीआर 06जी 4358) के खलासी मृत चालक के ही गांव के संजीत कुमार के बयान पर थाना में अज्ञात पांच-छह अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. खलासी ने बताया कि अपराधी पांच या छह की संख्या में थे. उनके से दो काले व अन्य गोरे रंग के थे. सभी के हाथों […]
आगे-पीछे लगे थे एक ही ट्रांसपोर्ट कंपनी के तीन ट्रक : जिस ट्रक के चालक की हत्या की गयी है वह सीतामढ़ी के डुमरा के शक्ति रोडवेज का है. इस ट्रक के साथ इसी कंपनी का दूसरा ट्रक भी था. उसके चालक विश्वनाथ झा और उसके पोता गाड़ी के खलासी सावन कुमार झा से अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर 12 हजार रुपये व दोनों के मोबाइल छीन लिये. दोनों को चुप रहने की चेतावनी दी. एक अपराधी हथियार तानकर इस ट्रक के पास ही खड़ा रहा. अन्य अपराधी उस ट्रक के आगे लगे ट्रक के पास गये.
जब वहां से गोली चलने की आवाज आयी, तो इस ट्रक के पास खड़ा अपराधी भी अपने साथियों के पास चला गया. खलासी सावन शोर मचाकर अन्य चालक व खलासी को भी जगाने लगा, तो अपराधी भाग खड़े हुए. इसी कंपनी का एक और ट्रक इन दोनों ट्रकों के विपरीत सड़क के उत्तरी छोर पर लगा था. उसमें चालक चंद्रमोहन झा व खलासी छोटे लाल झा सोये हुए थे. सभी ट्रकों के चालक और खलासी एक ही गांव के हैं.
गिट्टी लाने जा रहे थे मिर्जाचौकी तीनों ट्रकों के स्टाफ ने रात करीब 10:30 बजे पास के ही एक लाइन होटल में खाना खाया था. उन्हें सुबह गिट्टी लोड करने मिर्जाचौकी जाना था. इसलिए सभी खाना खाने के बाद अपने-अपने ट्रकों में सोने चले गये. रात करीब 1:45 बजे घटना घटी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement