29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधी रात के बाद रूट बदल कर चल रहे ओवरलोड ट्रक

कहलगांव : एनएच 80 पर ओवरलोड ट्रक व हाइवा का परिचालन अब भी जारी है. ओवरलोड ट्रक अब आधी रात के बाद कहलगांव व पीरपैंती में रूट बदलकर चल रहे हैं. कुछ ट्रक चालकों ने ही बताया कि कुछ थानाध्यक्षों ने ही उन्हें सेफ रास्ता बताया है. जिसके अनुसार झारखंड से गिट्टी लोड करने के […]

कहलगांव : एनएच 80 पर ओवरलोड ट्रक व हाइवा का परिचालन अब भी जारी है. ओवरलोड ट्रक अब आधी रात के बाद कहलगांव व पीरपैंती में रूट बदलकर चल रहे हैं. कुछ ट्रक चालकों ने ही बताया कि कुछ थानाध्यक्षों ने ही उन्हें सेफ रास्ता बताया है. जिसके अनुसार झारखंड से गिट्टी लोड करने के बाद मिर्जाचौंकी बॉर्डर बैरियर पार करते हैं. इसके बाद भगैया, ईशीपुर-बाराहट और सनोखर, रसलपुर थाना होते हुए एकचारी एनएच 80 से आगे निकलते हैं.

एसएसपी के निर्देश का पालन नहीं : एसएसपी मनोज कुमार ने कहा था कि ओवरलोड वाहनों को भागलपुर प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. साथ ही क्षमता से अधिक गिट्टी लदे वाहनों को बिहार-झारखंड की सीमा पर यानी मिर्जचौंकी में ही रोक दिया जायेगा. इसके लिए पीरपैंती के थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार को सीमा स्थित बैरियर पर चेकिंग करने और जब्त करने का भी निर्देश भी दिया था.
कहते हैं एसडीपीओ : एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने कहा कि किसी भी हालत में किसी भी रूट से ओवरलोड वाहनों का परिचालन नहीं होने दिया जायेगा. इस तरह की शिकायत की जांच के बाद संबंधित थानों की शिकायत वरीय पुलिस पदाधिकारी से की जायेगी.
ईशीपुर-बाराहट, सनोखर, रसलपुर, एकचारी होते हुए कहलगांव से बाहर एनएच 80 पर पहुंच रहे हैं ओवरलोड वाहन
ट्रक ऑनर एसोसिएशन का आरोप पुलिस की मिलीभगत से प्रतिबंधित सड़क से हर रात गुजरते हैं एक हजार ओवरलोड ट्रक
ग्रामीण युवकों की पहल पर पकड़े गये 33 ओवलोड ट्रक व हाइवा
शनिवार की सुबह लगभग तीन बजे कहलगांव के समाजसेवी पवन यादव और ग्रामीण युवकों ने थाना के पास से सीमा पार तक लगभग सौ ओवरलोड वाहनों को रोका. इसके बाद उन्होंने अनुमंडल ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन चौधरी को सूचना दी. इसके बाद उन्होंने रसलपुर थाना अध्यक्ष नीलेश कुमार को भी फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने प्रभात खबर प्रतिनिधि को सूचना दी. थाना अध्यक्ष को थाना के आगे ओवरलोड वाहनों की कतार लगी होने की सूचना दी गयी. ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन चौधरी ने बताया कि सुबह रसलपुर थाना के सामने ही दो सिपाही ओवरलोड ट्रक व हाइवा को आगे निकलने दे रहे थे. थाना अध्यक्ष ने बताया कि 33 ओवरलोड वाहनों को जब्त किया गया है. इसकी सूचना संबंधित अधिकारी को दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें