13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर लूटकांड में पांच लुटेरे गिरफ्तार

सफलता. पिछले साल 27 अक्तूबर को कहलगांव के मधुरापुर मंे हुई थी घटना पिछले साल 27 अक्तूबर को कहलगांव में दो ट्रैक्टर लूटे जाने के मामले में कहलगांव पुलिस ने पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. कांड का मास्टरमाइंड सियां पंचायत के पूर्व मुखिया बरैनी निवासी भोला राम का पुत्र मनीष कुमार था. कहलगांव […]

सफलता. पिछले साल 27 अक्तूबर को कहलगांव के मधुरापुर मंे हुई थी घटना

पिछले साल 27 अक्तूबर को कहलगांव में दो ट्रैक्टर लूटे जाने के मामले में कहलगांव पुलिस ने पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. कांड का मास्टरमाइंड सियां पंचायत के पूर्व मुखिया बरैनी निवासी भोला राम का पुत्र मनीष कुमार था.
कहलगांव : गिरफ्तार अपराधी हैं मास्टर माइंड पूर्व मुखिया के पुत्र मनीष कुमार, रामपुर निवासी सत्यम कुमार व बिट्टू कुमार, रानी दियारा के चिक्कू यादव व लौंगाय के संगीत कुमार. संगीत और सत्यम की गिरफ्तारी के दौरान घटना में प्रयुक्त कट्टा व दो राउंड गोली भी बरामद की गयी है. घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किये गये सूमो विक्टा और चार मोबाइल भी जब्त किये गये हैं.
एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल के निर्देश पर अपराधियों को पकड़ने के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा लिया गया. लूटे गये दोनों ट्रैक्टरों को घटना के अगले ही दिन साहेबगंज (झारखंड) के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक क्रैशर मिल से बरामद किया गया था.
छापेमारी में थे शामिल : अपराधियों को गिरफ्तार करने में कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल, कहलगांव के थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एनटीपीसी के थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एएसआइ केदार पासवान, सिपाही दीपक कुमार भारती, नंदु कुमार, पंकज कुमार, रामकुमार व सुग्रीव कुमार शामिल थे.
दो फरार लुटेरों की हो रही तलाश
घटना में शामिल सूमो के चालक तारापुर, मुंगेर निवासी राजकिशोर और चिंटू फरार है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
कहलगांव व भागलपुर में हुआ था घायल का इलाज : गोली से घायल सत्यम कुमार ने बताया कि गोली लगने के बाद उसका इलाज कहलगांव व भागलपुर के डॉक्टर से कराया गया. पुलिस ने बताया कि इसकी सत्यता की जांच की जा रही है.
पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए किया वैज्ञानिक अनुसंधान
मास्टरमाइंड था पूर्व मुखिया पुत्र
कट्टा, दो गोली व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद
घटना के अगले ही दिन एक क्रैशर से बरामद हुए थे ट्रैक्टर
साजिश रच कर दिया घटना को अंजाम
पुलिस के अनुसार पूर्व मुखिया के पुत्र मनीष कुमार ने दोनों ट्रैक्टरों को लूटने की योजना बनायी थी. इसके लिए उसने रानी दियारा के चिक्कू यादव, रामपुर के चिंटू कुमार, सत्यम कुमार व बिट्टू कुमार और लौगांय के संगीत कुमार का सहयोग लिया. सबसे पहले चिक्कू यादव ने अपने गांव के ही मृत बाबूलाल मंडल का वोटर कार्ड चोरी कर उसके नाम से सिम कार्ड निकाला. योजना बनाकर चिक्कू यादव, चिंटू और सत्यम ने सन्हौला जाकर दो ट्रैक्टर बालू मथुरापुर रेलवे लाइन के पास गिराने के लिए उनके चालक को बुलाया. 27 अक्तूबर की शाम दोनों ट्रैक्टर मथुरापुर पहुंचे. वहां पहले से अपराधियों ने एक सूमो विक्टा गाड़ी लगा रखी थी. अपराधी उसपर दोनों ट्रैक्टरों के चालकों को बैठा कर ले जाने लगे. अनहोनी की आशंका होने पर ट्रैक्टर चालकों ने विरोध किया, तो सूमो पर ही सवार चिक्कू ने कट्टा से गोली चला दी. संयोगवश गोली दोनों में से किसी ट्रैक्टर चालक को नहीं लगकर चिक्कू के ही साथी सत्यम के बायें हाथ की केहुनी में जा लगी. इससे अफरातफरी मच गयी, जिसका फायदा उठाकर दोनों ट्रैक्टर के चालक वहां से भाग गये.
इधर लूटे दोनों ट्रैक्टरों को चिंटू और संगीत ने मास्टरमाइंड मनीष के घर से आगे हरचंदपुर स्थित पेट्रोल पंप पर लगा दिया. वहां से मनीष ने अपने चालक की मदद से दोनों ट्रैक्टरों को साहेबगंज के एक क्रैशर में पहुंचा दिया. यहीं से अगले दिन पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों को बरामद किया था.
साध्वी बहनों से दुष्कर्म में भी आरोपित थे सत्यम व बिट्टू अन्य के भी आपराधिक रिकॉर्ड
ट्रैक्टर लूटकांड में गिरफ्तार अपराधी रामपुर के सत्यम व बिट्टू कुछ साल पहले दो साध्वी बहनों के साथ दुष्कर्म के मामले में भी आरोपित रह चुके हैं. उस मामले में दोनों जेल भी जा चुके हैं. चिंकू भी पहले ट्रेन डकैती मामले में जेल की सजा काट चुका है. लौंगाय के ग्रामीणों के अनुसार संगीत कुमार भी पूर्व में ट्रैक्टर चोरी के मामले में जेल जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें