भागलपुर : जिले के सभी स्थानों पर शनिवार को पारंपरिक तरीके से मकर संक्रांति का त्योहार मनाया गया. चहुंओर मकर संक्रांति का उल्लास देखा गया. शहर के विभिन्न गंगा तटों बरारी सीढ़ी घाट, एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट, मुसहरी घाट, पुल घाट आदि पर प्रात: श्रद्धालुओं ने स्नान किया. ठंड से गंगा तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ कम दिखी.
श्रद्धालु गंगा तट पर स्नान करने के बाद दीप प्रज्वलित कर गंगा में दीपदान कर रहे थे, तो कई श्रद्धालु दरिद्र नारायण को कंबल, पैसे, तिल, चूड़ा व अंग वस्त्र दान कर रहे थे. श्रद्धालु आसपास के मंदिरों बूढ़ानाथ, शिव शक्ति मंदिर, कुपेश्वर नाथ, भूतनाथ आदि में प्रात: से ही पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. विभिन्न स्थानों पर लोग दरिद्र नारायण को श्रद्धा के साथ भोजन कराने और वस्त्र व पैसे दान करने में लगे रहे.
दरिद्र नारायण को कराया भोजन, बांटे कंबल
भागलपुर जिला स्वर्णकार संघ ने शनिवार को मकर संक्रांति पर सोनापट्टी परिसर में दरिद्र नारायण भोज कराया गया. सर्राफा कारोबारियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर ली थी, जिससे छुट्टी सा माहौल रहा. सोनापट्टी में 800 से अधिक दरिद्र नारायण को एक साथ बैठा कर भोजन कराया गया. नेत्रहीन विद्यालय, अनाथालय के बच्चों को भी भोजन कराया गया. मेयर दीपक भुवानिया, डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ, पार्षद संतोष कुमार ने दरिद्र नारायण को भोजन परोस कर भोज का शुभारंभ किया. सौ असहाय वृद्धों में कंबल का वितरण किया गया. आयोजन में संघ के अध्यक्ष शिव वर्मा, सचिव संजय पोद्दार, रामगोपाल पोद्दार, राजेश वर्मा, पूर्व अध्यक्ष पारस नाथ सोनी, रतन लाल वर्मा, प्रमोद वर्मा, मुकेश साह, दीपक सोनी, अनिल सोनी आदि का योगदान रहा.