भागलपुर : निश्चय यात्रा के दौरान 20 जनवरी को भागलपुर में मुख्यमंत्री लोक शिकायत मामले की सुनवाई करेंगे. इसमें बड़े मामले मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किये जायेंगे. जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. घंटाघर-आदमपुर सड़क निर्माण के मामले मुख्यमंत्री के सामने पेश होंगे. जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि वैसे मामलों की फाइल तैयार की जा रही है, जो बड़े स्तर के हैं, इसमें बिजली बिल के मामले भी है. उन्होंने बताया कि जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में अभी तक लगभग 700 मामले आये हैं. 600 मामले का निष्पादन जिला कार्यालय से हो चुका है. इसमें सबसे अधिक बिजली के मामले हैं और दूसरे नंबर पर भूमि विवाद के. बिजली के कुछ ऐसे मामले हैं, जिनमें बिजली कंपनी ने छह लाख तक बिल दे दिया है
और उपभोक्ता ने बिल कम करने का अनुरोध किया है. इन मामलों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जायेगा. घंटाघर-आदमपुर सड़क का निर्माण एक करोड़ से हो रहा है. नियमानुसार सड़क को तोड़ कर नयी सड़क का निर्माण करना है. इस बात का ध्यान रखना है कि सड़क किनारे के भवनों की सतह से सड़क ऊंची नहीं हो. इसे लेकर आकाशवाणी प्रशासन और कुछ लोगों ने नगर निगम से शिकायत की थी. जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में भी शिकायत आयी थी. इस पर 12 जनवरी को सुनवाई होनी थी, लेकिन प्रभारी मंत्री के आगमन से सुनवाई नहीं हो सकी थी. अब यह मामला मुख्यमंत्री के सामने पेश होगा.